रामनगर:,(Dr.Jafar Saifi): उत्तराखंड कुमाऊं सभासद संगठन के सचिव अजमल के नेतृत्व में सभासदों के अधिकारों और मानदेय सहित सात सूत्रीय मांगों को लेकर एक ज्ञापन एसडीएम विजयनाथ शुक्ल के माध्यम से मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह को भेजा है। शुक्रवार को उत्तराखंड कुमाऊं सभासद संगठन द्वारा मुख्यमंत्री को भेजें गये ज्ञापन में बताया कि नगर निकायों में एक सभासद निधि कम से कम दस लाख रुपये हर साल निर्धारित की जाये। उन्होंने कहा कि सभी जनप्रतिनिधियों की तरह सभासदों को भी तीस हजार रुपये मानदेय दिया जाये। सभासदों का कार्यकाल पूरा होने पर उनको सरकार द्वारा पेंशन दी जाये। बताया कि सभासदों को अन्य जनप्रतिनिधियों की तरह एक हजार रुपये दूरभाष का ख़र्च दिया जाये। सभासदों को बोर्ड बैठक भत्ता और बीमा सहित अन्य सुविधाएं दी जाये। इस दौरान उत्तराखंड सभासद संगठन के कुमाऊं सचिव व मो.अज़मल, भुवन शर्मा, भुवन डंगवाल, सभासद रुबीना सैफ़ी, सभासद प्रतिनिधि डॉक्टर ज़फ़र सैफ़ी, गुलाम सादिक़, शिवि अग्रवाल, मोहम्मद उस्मान, नदीम कुरैशी, शिलपेन्द्र बंसल आदि मौजूद रहे।