हल्द्वानी :काठगोदाम क्षेत्र के लगभग 1000 लोगों को कैबेनेट मंत्री श्री यशपाल आर्य तथा मेयर डाॅ. जोगेन्द्र पाल सिंह रौतेला ने जरूतमंदो को सरकारी राशन का वितरण किया। राशन वितरण के दौरान सामाजिक दूरी का भी ध्यान रखा गया। कैबेनेट मंत्री श्री आर्य ने कहा कि कि संकट की इस घड़ी में प्रशासन और सरकार जरूरतमंदों लोगो के पूरी तरह तत्पर है उन्होंने कहा कि प्रदेश में खद्यान कोई संकट नही है। सरकार ने अगले तीन माह का राशन दूर दराज इलाकों के वितरण के लिए भेज दिया गया है। उन्हांेने लोगो से अपील करते हुए कहा है कि लाॅकडाउन की अवधि में अपने घरों में रहकर हम सुरक्षित है। उन्हांेने कहा कि सरकार एंव प्रशासन स्तर पर कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थायें पूरी कर ली गई है तथा सरकार एवं प्रशासन पूर्णतः सजग है।
डाॅ. रौतेला ने कहा कि निगत द्वारा सभी वार्डो में सेनीटाईजेशन का काम युद्ध स्तर पर दिन-रात किया जा रहा है। इसके साथ ही सभी वार्डो में नियमित रूप से सफाई व कूडा उठाने का काम भी रोज किया जा रहा है। निगम का प्रयास है कि सभी क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था बनी रही ताकि संक्रमण न होने पाये। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष भाजपा प्रदीप बिष्ट,तहसीलदार भगवान सिंह चैहान आदि लोग मौजूद थे।