63 / 100

शिमला,(विजयेन्द्र दत्त गौतम):प्रदेश कांग्रेस ने कोरोना के लेकर प्रशासन द्वारा बनाये गए संस्थागत क्वारन्टीन केंद्रों की हालत पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए कहा है कि इनमें ठहरने वालो को कोई भी सुरक्षित सुविधा नही मिल रही है। कांग्रेस को प्राप्त जानकारी के अनुसार कोरोना योद्धाओं को भी संस्थागत क्वारन्टीन में न तो खाने की कोई उचित व्यवस्था ही मिल रही है और न ही रहने की ही कोई समुचित व्यवस्था।

कांग्रेस आपदा सैल के प्रभारी हरि कृष्ण हिमराल ने आज यहां बताया कि उन्हें प्रदेश के अनेक जिलों से इन बारे अनेक सूचनाएं मिल रही है कि स्थानीय प्रशासन द्वारा बनाए गए संस्थागत क्वारन्टीन केंद्र केवल औपचारिकता मात्र ही है।इन केंद्रों में कोई भी समुचित व्यवस्था ही नही है।उनका कहना है कि जब कोरोना योद्धाओं को ही इन क्वारन्टीन केंद्रों में नाम मात्र की सुविधा मिल रही है तो आम लोगों की व्यवस्था का साफ अन्दाजा लगाया जा सकता है।क्वारन्टीन केंद्रों में लोगों को सोने तक के प्रर्याप्त विस्तर तक नही है।उन्होंने कहा है कि यही कारण है कि बाहर से आने वाले अधिक्तर लोग होम क्वारन्टीन को ही जा रहें है,सम्भतःयही कारण है कि आज प्रदेश में कोरोना के 50 से अधिक पोस्टिव के मामले सामने आ गए हैं।

हिमराल ने इसे सरकार की विफलता बताते हुए कहा है कि इससे साफ है कि सरकार इस महामारी के प्रति कतई गंभीर नही है।हिमराल ने अस्पतालों में घटियां किस्म के मेडिकल उपकरण की आपूर्ति में जिसमें डायलिसिस भी है पर चिंता जताई है।उन्होंने बताया है कि चिकित्सको का कहना है कि उन्हें कोई भी सुरक्षित उपकरण उपलब्ध नही करवाए जा रहें है।डालसिसिस मशीन भी घटिया किस्म की आधी अधूरी ही लगाई जा रही है जो प्रभावित लोगो के साथ साथ चिकित्सकों के साथ एक बड़ा धोखा है।