हरिद्वार। ध्रुव चैरिटेबल ट्रस्ट हॉस्पिटल तक सड़क मार्ग के निर्माण में छाए संकट के बादल छंटने लगे हैं। सीएम धामी के आश्वासन के बाद सड़क निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। शनिवार को वरिष्ठ पत्रकार अनिल बिष्ट ने देहरादून में सीएम धामी से भेंट कर सड़क निर्माण के संदर्भ में बाबा बालकदास महाराज का पत्र सौंपा। पत्र पर सहमति जताते हुए सीएम धामी ने सड़क मार्ग निर्माण का आश्वासन दिया है।
गौरतलब है कि हरिद्वार नजीबाबाद रोड पर स्थित सजनपुर पीली गांव, थाना श्यामपुर में ध्रुव हॉस्पिटल को बने हुए 3 वर्ष बीत गए। लेकिन अभी तक हॉस्पिटल पहुंचने वाले मार्ग का निर्माण नहीं हुआ है। ऐसे में मरीजों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। ऐसे में श्री ध्रुव चैरिटेबल ट्रस्ट हॉस्पिटल के संस्थापक बाबा बालकदास जी महाराज ने उत्तराखंड सरकार के मुखिया सीएम पुष्कर सिंह धामी को पत्र भेजकर हाईवे से हास्पिटल तक आने जाने के लिए 30 फीट चौड़ा और 1000 फीट लंबा पक्का मार्ग निर्माण कराने की मांग की है। इस संदर्भ में शनिवार को बाबा बालकदास जी महाराज का पत्र लेकर वरिष्ठ पत्रकार अनिल बिस्ट देहरादून पहुंचे। उन्होंने सीएम धामी भेंटकर पत्र सौंपकर सड़क निर्माण की मांग की। पत्र पढ़ने के उपरांत सीएम धामी ने भी अविलंब मार्ग निर्माण का आश्वासन दिया है।