नई दिल्ली ,(विजयेन्द्र दत्त गौतम) :ताज नगरी आगरा में फ्रीगंज के चमन लाल बाड़े में सब्जी बेचने वाले में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद इलाके को सील करते हुए करीब 2000 लोगों को होम क्वारंटाइन कर दिया है। जानकारी के अनुसार संक्रमित मरीज ऑटो चलाता था, लेकिन लॉकडाउन की वजह से वह सब्जी बेचने लगा था। बीमार पड़ने पर जब उसका कोरोना टेस्ट हुआ तो वह पॉजिटिव पाया गया। अब जिला प्रशासन के सामने सबसे बड़ी चुनौती उसके संपर्क में आए लोगों को ट्रेस करने की है। फिलहाल इलाके के 2000 लोगों को एहतियातन क्वारंटाइन कर दिया गया है, बड़ी चुनौती यह है कि वह किन-किन लोगों के सम्पर्क में आया। शनिवार को संक्रमण के 45 नए मामले आने के साथ जिले में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 241 हो गई है। ताज नगरी में मिले नए मरीज कोरोना मरीजों के संपर्क में आए थे। आगरा में कोरोना वायरस संक्रमण से अब तक 5 लोगों की मौत हुई है। डॉक्टर्स कहते हैं हालात कम्यूनिटी संक्रमण जैसे हो सकते हैं। अब तक 78 जमाती कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। इसके अलावा सार्थक हॉस्पिटल, एसआर हॉस्पिटल और फिर पारस हास्पिटल ने हालात बिगाड़ दिए। पारस में अब तक 70 से ज़्यादा कोरोना पाजिटिव मिले हैं और जो 45 की नई लिस्ट आयी है उसमें भी पारस के 21 कोरोना मरीज़ शामिल हैं। एसएन मेडिकल कॉलेज के 3 डॉक्टर और 4 वार्ड ब्वॉ य कोरोना पॉजिटिव पाए गए। एक वार्ड बॉय के ज़रिए 5 लोग संक्रमित हुए थे।