देहरादून। भारतीय जैन मिलन के 15 राष्ट्रीय जैन महिला सम्मेलन सागर मध्यप्रदेश में उत्तराखंड प्रदेश की वरिष्ठ समाजसेवी मधु जैन को विशिष्ट महिला सम्मान मिलने पर भारतीय जैन मिलन के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन नरेश चंद जैन ने कहा कि हमे गर्व ही नहीं अपितु फक्र है कि हमारे उत्तराखंड प्रदेश की महिला मधु जैन को जो विशिष्ट महिला सम्मान मिला है। वह संपूर्ण जैन समाज, भारतीय जैन मिलन क्षेत्र संख्या 14 के सभी पदाधिकारियों को मिला है हमे उन पर गर्व है।  इससे समस्त जैन समाज गौरवान्वित महसूस कर रहा है। यह सभी के लिए बड़ा हर्ष का विषय है जो सम्मान मधु को मिला है वह उनकी लग्न कर्तव्यनिष्ठा कड़ी मेहनत के लिए मिला है। हम उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं, वह इसी तरह निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर बढ़ती रहे। इस अवसर पर मधु जैन ने कहा कि मैं ईश्वर का धन्यवाद करती हूं। भारतीय जैन मिलन सागर मध्य प्रदेश के सभी पदाधिकारियों का आभार प्रकट करती हूं और धन्यवाद करती हूं कि मैं बहुत सौभाग्यशाली हूं जिन्होंने मुझे इस सम्मान के योग्य समझा और इस सम्मान से सम्मानित किया। मधु जैन ने कहा कि यह सम्मान मेरा सम्मान नहीं अपितु उत्तराखंड प्रदेश की समस्त महिलाओं का सम्मान है। मेरे इस सम्मान सम्पूर्ण श्रेय मेरे परिवार को ,साथियों को, शुभचिंतकों को शीर्ष नेत्रत्व को जाता है जिन्होंने मुझे यहां तक पहुचने में अपना स्नेह, साथ ओर मेरे साथ काम किया। मैं भविष्य में भी अपने कर्तव्यों का सच्ची लगन और सच्ची निष्ठा से निर्वहन करुँगी और उम्मीद करुँगी कि सभी का स्नेह, आशीर्वाद ,साथ,प्यार और दुलार इसी तरह मिलता रहे। जिससे मेरा मनोबल ओर कार्य करने की क्षमता और तीव्र इच्छा शक्ति भी मेरा सत्मार्ग प्रशस्त करेगी।सभी कहते है कि एक सफल व्यक्ति के पीछे ओरत का हाथ होता है लेकिन मेरी सफलता के पीछे मेरे परिवार के साथ साथ पति श्री सचिन जैन जी का एवम मेरे से जुड़े हर व्यक्ति का हाथ है जिनके सहयोग से आज ये मुकाम हासिल हुआ।