नई दिल्ली,(विजयेन्द्र दत्त गौतम) : कोरोना वायरस संक्रमण की दवा के बढ़ते शोध के मद्देनजर हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन और पैरासिटामोल की डिमांड दुनियाभर में बढ़ गई है। केंद्र सरकार ने पैरासिटामॉल फॉर्म्यूलेशन के एक्सपोर्ट पर लगे प्रतिबंधों में ढील देने का ऐलान किया है। सरकार की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, इसे तत्काल प्रभाव से एक्सपोर्ट फ्री कर दिया है। विदेश व्यापार महानिदेशालय के मुताबिक पैरासिटामॉल एक्टिव फार्मास्युटिकल इंग्रीडिएंट्स को एक्सपोर्ट किया जा सकता है। लेकिन दवा के एक्टिव इनग्रीडिएंटेस पर रोक जारी रहेगी।