सलमान खान की पॉप्युलैरिटी ही है, जिससे हर ब्रैंड्स जुडऩे की ख्वाहिश रखता है। रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान खान अब एक स्मार्टफोन ब्रैंड का चेहरा बनने वाले हैं और कहा जा रहा है कि उन्होंने इसे हाल ही में साइन किया है। बताया जा रहा है कि इस ऐड के लिए उन्हें करीब 7 करोड़ रुपये हर दिन के मिले हैं।
रिपोर्ट्स की मानें तो इस ऐड की शूटिंग बांद्रा स्थित महबूब स्टूडियो में होगी। कहा जा रहा है कि सलमान को इस ऐड शूट के लिए और ब्रैंड की मार्केटिंग स्ट्रैटिजी के लिए चार से पांच दिन लग गए और हर दिन के लिए उन्हें यही रकम दी गई है। यानी इस शूटिंग के लिए सलमान ने करीब 28-35 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है।
फिल्मों की बात करें तो सलमान फिलहाल अपनी ईद रिलीज़ फिल्म राधे: द मोस्ट वॉन्टेड की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म में एक बार फिर वह पुलिस वाले रोल में दिखेंगे और वह अपनी भारत को-स्टार दिशा पाटनी के साथ रोमांस करते दिखेंगे। सलमान ने अपने फैन्स से राधे में शानदार ऐक्शन डोज़ और ड्रामा का वादा किया है, जिसका निर्देशन कर रहे हैं प्रभुदेवा। आपको बता दें कि सलमान की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरस्टार अक्षय कुमार की फिल्म लक्ष्मी बम से क्लैश होगी।
इसके अलावा सलमान खान की अगली फिल्म कभी ईद कभी दिवाली को लेकर भी काफी चर्चा है, जिसमें उनके बहनोई आयुष शर्मा भी नजर आनेवाले हैं। हालांकि, इस फिल्म में आयुष को मौजूदगी फैन्स को बिल्कुल पसंद नहीं आ रही और लोगों ने इसके लिए उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल भी किया है।
सिर्फ एक ऐड शूट के लिए सलमान खान को मिले 35 करोड़ रुपए?
Related Posts
सायली सालुंखे ने टीवी में अपने करियर की शुरूआत के बारे में की बात
59 / 100 Powered by Rank Math SEO Bollywood: मेहंदी है रचने वाली’ की अभिनेत्री सायली सालुंखे, जो वर्तमान में टीवी शो ‘बहुत प्यार करते हैं’ में नजर आ रही…
आदिपुरुष से सामने आया प्रभास का फर्स्ट लुक, भगवान राम के अवतार में दिखे अभिनेता
52 / 100 Powered by Rank Math SEO Bollywood: पौराणिक कथा पर आधारित फिल्म आदिपुरुष की खूब चर्चा चल रही है। ओम राउत इसका निर्देशन कर रहे हैं। फिल्म अगले…