67 / 100

सुंदरनगर,(विजयेन्द्र दत्त गौतम): सुंदरनगर के रोपड़ूी के पास गहरी खाई में एक कार के गिराने से एक की मौत का समाचार प्राप्त हुआ है। जानकारी के अनुसार बुधवार को कार नंबर एचपी-31सी-2519 हराबाग-बायला लिंक मार्ग पर बलग से वापिस आ रही थी। इसी दौरान कार रोपड़ी के पास अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। स्थानीय लोगों की सहायता से घायल को सिविल अस्पताल सुंदरनगर पहुंचाया गया। घायल व्यक्ति ने सिविल अस्पताल सुंदरनगर पहुंचने पर दम तोड़ दिया। मृतक की पहचान 40 वर्षीय जगदीश पुत्र नानक चंद निवासी धनोग डाकघर कांगू तहसील सुंदरनगर जिला मंडी के तौर पर हुई है। मामले की सूचना मिलते ही डैहर पुलिस चौकी की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि करते हुए डीसीपी सुंदरनगर गुरबचन सिंह रणौत ने करते हुए बताया कि मामले में जांच जारी है। शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है।