शिमला,(विजयेन्द्र दत्त गौतम) :  भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप ने पूर्व केंद्रीय मंत्री जसवंत सिंह के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा उन्हें उनके राजनीति और समाज को लेकर उनके अलग तरह के नजरिए के लिए हमेशा याद किए जाएंगे । भाजपा को मजबूत करने में भी उनका खासा योगदान था । वह पिछले 6 साल से बीमार चल रहे थे, उनके परिवार और समर्थकों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करता हूं ।

उन्होंने कहा कि भारतीय सेना  के बाद राजनीति में  उन्होंने  विभिन्न दायित्व पर कार्य कर देश सेवा  की  वह देश के विदेश, रक्षा एवं वित्त मंत्री व अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में कपड़ा मंत्री भी रहे । चार बार लोकसभा के सांसद और पांच बार राज्यसभा के सांसद रहते हुए देश के बड़े निर्णायक फैसलों में भागीदारी सुनिश्चित की है अंतर्राष्ट्रीय पटल पर भी अमेरिकन राष्ट्रपति बिल क्लिंटन के साथ अनेक समझौते उनके द्वारा किए गए थे। भारतीय जनता पार्टी और देश की जनता उन्हें हमेशा याद करेगी।