71 / 100

 शिमला,(विजयेन्द्र दत्त गौतम): हिमाचल प्रदेश के शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने शिमला बचत भवन से नगर निगम शिमला के सभी पार्षदों को संबोधित किया इस बैठक में हिमाचल प्रदेश मुख्यमंत्री शहरी आजीविका गारंटी योजना की गाइड लायंस इस पर चर्चा हुई शिमला हिमाचल प्रदेश का सबसे बड़ा निगम और सबसे बड़ा सुंदर शहर है ।

उसमें काम करने वाले लोग जो ब्रिज पर प्रयटको की फोटो खींचते थे तथा उससे अपने परिवार का पेट पालते थे वह उनकी आजीविका का साधन था वह भी बंद है कोरोना वायरस के कारण देश में लॉक डाउन हुआ है जिससे सारी दुनिया आर्थिक संकट से जूझ रही है जो आय के साधन थे ।

वह अभी बंद है कानून ने रोजगार के प्रति एक योजना बनाई थी रोजगार गारंटी योजना इसमें लोगों को मनरेगा की तर्ज पर रोजगार दिया जाता है मुख्यमंत्री शहरी गारंटी योजना बनाई शहरी व्यक्ति जो काम करना चाहता है उसे रजिस्ट्रेशन कराना होगा यदि रोजगार नहीं मिला तो ₹75 रोजगार भत्ता मिलेगा मनरेगा की तर्ज पर यह स्कीम बनाई जो 30 दिन तक काम करेगा ।

उसमें स्किल की ट्रेनिंग दी जाएगी ट्रेनिंग में रोजगार भत्ता उसको दिया जाएगा नगर निगम ने सारे प्रदेश में गाइडलाइन बनाई है इसके अंतर्गत एक फार्म है जो भरना होगा जहां काम मांगेंगे वहां कार्यालय में जमा कराएंगे तो वहां आपको काम मिलेगा कोरोना वायरस के कारण काम नहीं है लेकिन नगर निगम के द्वारा जो काम होगा वह उन्हें दिया जाएगा