अयोध्या : रामनगरी अयोध्या में सूर्यग्रहणकाल के दौरान धार्मिक परम्परा के अनुसार सरयू नदी तट पर स्नानार्थियों की भारी भीड़ उमड़ी रही, जिससे सोशल डिस्टेसिंग की हवा निकल गयी इस दौरान प्रशासन की भूमिका मूकदर्शक की भूमिका में रहा। सबसे बड़े सूर्यग्रहण को लेकर साधु संतों ने सरयू नदी में अर्ध जल में खड़े होकर भगवान की आराधना किया। बताया जाता है कि इस आराधना को लेकर साधु-संतों की माने तो भगवान सूर्य पर आई विपत्ति के साथ ही देश में चल रहे महामारी भी समाप्त हो जायेगी।

सूर्य ग्रहण के 12 घंटे पहले ही मंदिरों के कपाट बंद कर दिए गये थे इस घड़ी को सूतक माना जाता है तो वही सुबह 10:00 बज के 12 मिनट से सूर्य ग्रहण आरंभ होते ही अयोध्या के साधु-संत ही नहीं मौजूद भक्त भी सरयू घाट के किनारे बैठ कर भगवान की आराधना में लीन हो गया ग्रहण को लेकर सरयू घाट का नजारा कुछ इस प्रकार रहा कि जहां घाटों पर बड़ी संख्या में लोग बैठकर भगवान का जप कर रहे तो वही सरयू नदी में साधु संत कोई अर्थ जल में खड़ा है तो कोई सिर्फ धड़ा ही सरयू के बाहर दिख रहा था।