वीएस चौहान की रिपोर्ट

उत्तराखंड की हरिद्वार नगरी में महाकुंभ की तैयारियां जोरों पर हैं. तुम से संबंधित कार्य  पूर्ण होने की तरफ जा रहे हैं .ऐसे में रेलवे विभाग भी अपनी तैयारी में लगा है.हरिद्वार महाकुंभ की तैयारियां आकार लेने लगी है। कोविड-19 महामारी को देखते हुए मेले में इस बार अतिरक्ति सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे 35 स्पेशल ट्रेनें चलाएगा।हरिद्वार, देहरादून व ऋषिकेश से ही स्पेशल ट्रेनों को चलाने की तैयारी है। मेले में चप्पे-चप्पे पर निगाह रखने को तीन सौ सीसीटीवी के अलावा तीन वॉच टावर भी बनेंगे।

मेले में हर स्थिति से निपटने को ज्वाइंट वॉर रूम में रेलवे व उत्तराखंड सरकार के अधिकारी तैनात होंगे। मेला क्षेत्र का ऐसा रेलवे सेक्टर भी होगा जिसमें रेलवे व राज्य सरकार के आला अधिकारी रहेंगे। ताकि विपरीत स्थितियों में काबू पाया जा सकें। अप्रिय घटना पर काबू पाने को डिजास्टर नीति भी बनी है।

ज्वाइंट वॉर रूम से पूरे मेले पर निगाह : मेले की तैयारी एक साल से हो रही है। संक्रमण काल में तैयारी थमीं रहीं। कोरोना काल के बाद हरद्विार मेला ऐसा पहले बड़ा धार्मिक आयोजन होगा जिसमें देश भर से संत समेत लाखों श्रद्धालु जुटेंगे।

कोविड प्रोटोकाल को लेकर दुविधा कायम होने के बावजूद रेलवे अपनी तैयारी दिसंबर तक पूरा कर लेगा। मेले पर निगाह के लिए सीसीटीवी कैमरे हर क्षेत्र में लगेंगे जिसका कंट्रोल रूम से संबंध हेागा।

कंट्रोल रूम से ही रेलवे व सरकार के अधिकारी निगाह रखेंगे। इसके अलावा मेला क्षेत्र में रेलवे का एक सेक्टर भी बनाया जा रहा है जिसमें राज्य सरकार के साथ रेलवे के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।

तैनात होंगे चार हजार कर्मी : रेलवे ने मेले में जुटने वाले यात्रियो की सुविधा के लिए हरद्विार, देहरादून के अलावा ज्वालापुर, ऋषिकेश, योग नगरी ऋषिकेश, रायवाला, मोतीचूर आदि मेला स्टेशनों पर विभन्नि विभागों के रेल कर्मियेां की डयूटी लगाई है। समूचे मेला क्षेत्र में रेल मंडल से चार हजार रेल कर्मचारियों की ड्यूटी लगेगी। इनमें आरपीएफ के तीन हजार जवानों का फोर्स मांगा गया है।

हरिद्वार महाकुंभ की तैयारी दिसंबर में पूरी हो जाएंगी। मेला जनवरी से शुरू होगा। मकर संक्रांति समेत प्रमुख स्नान तिथियों में भीड़ को देखते हुए अतिरिक्त प्रबंध किए गए हैं। मेले पर निगाह के लिए सीसीटीवी, वॉच टावर और कंट्रोल रूम बनाए गए है। हर स्थिति से निपटने के पूरे इंतजाम हैं।
तरुण प्रकाश, डीरआरएम रेल मंडल मुरादाबाद

कोविड नियम के तहत ट्रेन में आरक्षण के लिए टिकट विंडो सिस्टम लगाए जा रहे है। हरिद्वार में 56 टिकट विंडो होगी। यात्रियो को परेशानी न हो इसके लिए हरद्विार समेत तीन स्टेशनों से ट्रेन संचालन होगा।