हरिद्वार:हरिद्वार जनपद में कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने का सिलसिला लगातार जारी है 171 संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई वही आज हरिद्वार में कोरोना परमाणु बम फटा है मिली के अनुसार संक्रमित मरीजों की पुष्टि अकेले हरिद्वार में हुई है।
जिसमे 138 मरीज सिडकुल स्थित कम्पनी के ही है इनके अलावा 5 मरीज रूडकी और 1 मरीज अलावलपुर रूडकी, 2 मरीज किला लंढौरा, 3 मरीज खता खेड़ी, 1 शेखपुरी, 1 कोतवाली सिविल लाइन, 1 तेलीवाला और 1 मरीज भगीरथ कुञ्ज, रेलवे रोड का है।