शिमला,(विजयेन्द्र दत्त गौतम) : प्रदेश में पांच और कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई है। मेडिकल कॉलेज नेरचौक में कोरोना संक्रमित बिलासपुर के लखनपुर की 73 वर्षीय वृद्ध महिला ने दम तोड़ दिया है। वह बीपी और हृदय रोग से ग्रस्त थी। उधर, टांडा अस्पताल में कोरोना से दो लोगों की मौत हो गई। इसमें उपमंडल जवाली के भरमाड़ गांव के 52 वर्षीय होमगार्ड व धर्मशाला के कनेड गांव के 65 वर्षीय बुजुर्ग शामिल हैं। दोनों व्यक्ति मधुमेह से पीड़ित थे। होमगार्ड को बुखार व सांस लेने में परेशानी थी। उसे 19 सितंबर को टांडा अस्पताल में भर्ती किया गया था, 21 को उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई थी। मंगलवार सुबह उसकी अचानक मौत हो गई। किसी कोरोना संक्रमित सुरक्षा कर्मी की प्रदेश में यह पहली मौत है। होमगार्ड के निधन पर डीजीपी संजय कुंडू और पुलिस विभाग ने शोक व्यक्त किया है। सोलन जिले के बद्दी के 44 वर्षीय कोरोना संक्रमित व्यक्ति की भी मौत हो गई है। इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (आईजीएमसी) में कोरोना पीड़ित महिला की मौत हो गई। महिला की उम्र 67 वर्ष थी। महिला को कुछ दिन पहले ही अस्पताल में दाखिल किया गया था। महिला को ब्लड प्रेशर और शुगर के अलावा हार्ट की भी बीमारी थी। महिला चौपाल की रहने वाली थी। वहीं, प्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस के 251 नए मामले आए हैं। चंबा जिले में 15, ऊना 9, सिरमौर 23, बिलासपुर 17, मंडी 10, सोलन 59, किन्नौर 5, हमीरपुर 3, शिमला 59 और कांगड़ा में 51 नए मामले आए हैं। इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमितों का आंकड़ा 14523 पहुंच गया है। सक्रिय मामले 3454 हैं। अब तक 10866 मरीज ठीक हो चुके हैं। मंगलवार को 259 और मरीज ठीक हो गए। 178 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है। राज्यसभा सांसद इंदु गोस्वामी की कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। मंडी जिले में सुंदरनगर से संबंधित पूर्व मंत्री रूप सिंह ठाकुर समेत 10 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं। शिमला जिले में संजौली, घणाहट्टी, चौड़ा मैदान, ठियोग, कैथू, ब्योलिया, ढली, विकासनगर, चक्कर, कसुम्पटी, बैम्लोई, कनलोग, कंडाघाट, टिक्कर, रामपुर, रोहड़ू, सेना अस्पताल, नेरवा-चौपाल, जुब्बल-कोटखाई, चंबा और ऊना से 52 नए मामले आए हैं। ऊना जिले में क्षेत्रीय अस्पताल में तैनात 42 वर्षीय स्वास्थ्य कर्मी और उसकी 36 वर्षीय पत्नी दोनों पॉजिटिव पाए गए हैं। वहीं चताड़ा का 30 वर्षीय युवक भी संक्रमित पाया गया है। हरोली उपमंडल के नंगल कलां में करीब तीन साल का बच्चा भी कोरोना की चपेट में आया है। गगरेट उपमंडल की नगर पंचायत गगरेट का 69 वर्षीय व्यक्ति और दौलतपुर की 48 वर्षीय महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। अंब उपमंडल के अंब का 52 वर्षीय व्यक्ति, पंजोआ लडोली का 55 वर्षीय व्यक्ति और अंदौरा का 52 वर्षीय व्यक्ति कोरोना संक्रमित है। जिला में संक्रमितों की कुल संख्या 1264 हो गई है। इनमें से 13 की मौत हो चुकी है। कांगड़ा जिले में 12 नए कोरोना संक्रमित मामले आए हैं। पशुपालन विभाग कार्यालय चंबा में ही एक साथ 10 कर्मचारी पॉजिटिव पाए गए हैं। संक्रमण के इतने अधिक मामले आने के बाद कार्यालय को बंद कर दिया गया और पूरी तरह से सैनिटाइज किया गया। पॉजिटिव आए कर्मियों में कोरोना के लक्षण नहीं है। विभाग ने सभी कर्मचारियों को होम आइसोलेट कर दिया है। पशुपालन विभाग के उपनिदेशक डॉ. मुंशी कपूर ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि कार्यालय में तैनात 10 कर्मचारियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। कार्यालय को सैनिटाइज करवा दिया गया है। मंडी जिला के गोहर से संबंध रखने वाली अभिनेत्री चांदनी शर्मा माता-पिता के साथ कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। तीनों इस वक्त मुंबई में हैं। चांदनी शर्मा ने कहा कि 25 सितंबर को उनकी और माता-पिता की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। चांदनी शर्मा ने इंडियन प्रिंसेस पेजेंट 2014 का खिताब अपने नाम किया था। इन दिनों चांदनी कलर्स टीवी के शो इश्क में मरजावां-2 में बतौर नायिका का रोल अदा कर रही हैं। चांदनी और उनके माता-पिता मुंबई वाले घर में आइसोलेट हैं। वहीं, पांवटा निवासी 65 वर्षीय कोरोना संक्रमित व्यक्ति की देहरादून में मौत हो गई। मृतक पांवटा की नव विहार कलौनी का निवासी था। बीएमओ राजपुर डॉ. अजय देओल ने मौत पुष्टि की है। उन्होंने कहा की आज उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। उत्तराखंड में ही कोविड-19 गाइडलाइंस के तहत अंतिम संस्कार होगा।
होमगार्ड समेत पांच कोरोना संक्रमितों की मौत, 251 नए मामले, पूर्व मंत्री और सांसद भी पॉजिटिव
Related Posts
भोरंज के बेरोज़गार युवाओं को रोज़गार और भी अवसर मिलेंगे : राजीव राणा
5 / 100 Powered by Rank Math SEO भोरंज : भोरंज विधानसभा सभा तहसील हेड क्वाटर बस्सी में को होटल सन स्काई में रोज़गार मेला 2024 का आयोजन किया गया…
भोरंज के बेरोज़गार युवाओं को रोज़गार के नये अवसर : राजीव राणा
1 / 100 Powered by Rank Math SEO Shimla: भोरंज विधानसभा सभा तहसील हेड क्वाटर बस्सी में 29 जुलाई को होटल सन स्काई में रोज़गार मेला 2024 का आयोजन किया…