नई दिल्ली,(विजयेन्द्र दत्त गौतम) : कानपुर में छिपे जमातियों की खोज के लिए पुलिस ने एक और नया ऑपरेशन शुरू किया है। कानपुर के डीआईजी अनंत देव तिवारी ने ऐलान किया है कि छिपे जमातियों की सूचना देने वाले को 10 हजार रुपये का इनाम मिलेगा। कानपुर में करोना पॉजिटिव केसों की संख्या बढ़ती जा रही है। हॉटस्पॉट के इलाके भी बढ़कर 16 हो गए। वहीं जमातियों की धरपकड़ के लिए प्रशासन ने प्रयास भी तेज कर दी हैं। डीआईजी अनंत देव तिवारी बताया कि जमातियों की सूचना देने वाले को 10 हजार रुपए इनाम देने की घोषणा की गई है। और साथ ही यह भी कहा है कि जमातयों की सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा। डीआईजी का कहना है कि किसी भी हालत में शहर को सुरक्षित रखा जाएगा और जमातीयों को पकड़ा जाएगा।
रविवार को यूपी में 125 नए केस सामने आने के बाद सूबे में पुष्ट संक्रमित मरीजों की संख्या 1100 पहुंच गई। इसमें से 781 मरीज तबलीगी जमात से जुड़े हैं यां फिर उनके संपर्क में आने के बाद संक्रमित हुए हैं। हालांकि सूबे में अब तक 127 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं, जबकि 17 लोगों की मौत हो चुकी है।