वीएस चौहान की रिपोर्ट

आप जानते हैं लोग डाउन के बाद अनलॉक की प्रक्रिया चल रही है हर राज्य अपनी सुविधानुसार अपने राज्य के हित में look down अनलॉक कर रहे हैं इसी कड़ी में दिल्ली में अनलॉक 4.0 गाइडलाइंस की घोषणा कर दी गई है। आप जानते हैं अनलॉक फोर जीरो के तहत 7 सितंबर से चरणबद्ध तरीके से मेट्रो चलाने की मंजूरी दी गई है। सरकार की ओर से जारी गाइडलाइंस में कहा गया है कि गृह मंत्रालय के परामर्श के साथ शहरी विकास मंत्रालय/ रेलवे मंत्रालय के द्वारा मेट्रो ट्रेनों को 7 सितंबर से चरणबद्ध तरीके से चलाया गया जाएगा। मेट्रो  ट्रेन विभाग के DMRC अधिकारियों ने बताया कि मेट्रो स्टेशनों और ट्रेनों में मास्क लगाना अनिवार्य होगा और बिना मास्क लगाएं आने वाले व्यक्तियों को मेट्रो परिसर में घुसने नहीं दिया जाएगा। साथ ही एक दूसरे के बीच दूरी का भी पालन किया जाना अनिवार्य होगा ।  सूत्रों के मुताबिक आने जाने वाली मेट्रो ट्रेन  यात्रियों के चढ़ने उतरने के लिए नियमित दिनों की तुलना में अधिक देर तक रूकेंगी ताकि यात्री मेट्रो ट्रेन से चढ़ते वक्त और उतरते वक्त एक दूसरे से नियमित दूरी बनाकर रखें । इसके साथ ही लिफ्ट में प्रवेश करने वालों की संख्या सीमित की जाएगी और नियमित रूप से उचित संख्या पर अभी विचार विमर्श चल रहा है।अब ऑटो टॉप अप के नये स्मार्ट कार्ड से लेकर सीटों और प्लेटफार्म के फ्लोर पर स्टिकर चिपकाये जायेंगे ताकि एक दूसरे के बीच दूरी बनी रहे। आपको यह भी  बता दें कि  Metro ट्रेन सेेेेे यात्रा करने वाले सभी व्यक्तियों को दिल्ली सरकार द्वारा दी गई गाइडलाइन का पालन करना जरूरी होगा।