Dehradun :उत्तराखंड में 27 जनवरी से मौसम एक बार फिर करवट बदलेगा। इसके बाद तीन दिन तक प्रदेश में हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि 27 जनवरी को प्रदेश में कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना है। 2500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी भी हो सकती है। 28 और 29 जनवरी को प्रदेश के अधिकांश इलाकों में हल्की बारिश और पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना है। 28 जनवरी को 2500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना है, जबकि 29 जनवरी को 2200 मीटर तक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भी बारिश के साथ बर्फबारी की संभावना जतायी गई है। इस दौरान धनोल्टी, चकराता, मुक्तेश्वर, नैनीताल की पहाड़ियों में पर बर्फबारी हो सकती है। 30 जनवरी को भी कुछ जगह बादल छाए रह सकते हैं, इस दौरान बारिश से राहत मिलने की उम्मीद है।