मसूरी से सतीश कुमार की रिपोर्ट
3 सितम्बर मसूरी के फोटो ग्राफर शिव अरोड़ा को विश्व फोटोग्राफी दिवस पर आयोजित फोटोग्राफी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। वही दूसरा स्थान भी मसूरी के फोटोग्राफर पूरण का रहा है।विश्व फोटोग्राफी दिवस पर देहरादून फोटोग्राफर एसोसिएशन ने कोरोना संक्रमण के तहत लाॅक डाउन पर आधारित फोटो प्रतियोगिता आयोजित की जिसमें उत्तराखंड के फोटो ग्राफरों ने बड़ी संख्या में प्रतिभाग किया व अंत में 16 फोटो चयनित किए गये जिसका परिणाम घोषित किया गया। जिसमें मसूरी के फोटो ग्राफर शिव अरोड़ा ने प्रथम स्थान हासिल किया है वहीं दूसरा स्थान भी मसूरी के ही फोटो गा्रफर पूरण ने हासिल किया है। फोटो ग्राफर शिव अरोड़ा ने बताया कि विश्व फोटोग्राफी दिवस पर देहरादून फोटोग्राफर एसोसिएशन ने लाॅक डाउन पर फोटो प्रतियोगिता आयोजित की थी जिसका परिणाम घोषित किया गया है। प्रतियोगिता के निर्णायक वरिष्ठ फोटोग्राफर राकेश गोयल ने पुरस्कारो की घोषणा की।यहाँ पर आपको यह भी बता दें कि शिव अरोड़ा ने मसुरी लॉक डाउन के दौरान उन्होंने एक ऐतिहासिक लघु फ़िल्म भी बनाई जिसे देश भर में लोगो ने सराहा उनके प्रथम आने पर मसूरी के फोटो ग्राफरों सहित विभिन्न संगठनों ने खुशी जाहिर की है।