शिमला ,(विजयेन्द्र दत्त गौतम) :शिमला ग्रामीण उपमण्डल के तहत ग्राम पंचायत शकराह में आज आयोजित मॉकड्रिल में कोरोना संक्रमण संकटकाल के दौरान बचाव के तरीकों तथा तैयारियों की समीक्षा की गई। अतिरिक्त उपायुक्त अपूर्व देवगन ने मॉकड्रिल के तहत स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को आवश्यक दिशा निर्देश दिए ताकि इस संक्रमण से बचाव के प्रति आम जनमानस को जागरूक किया जा सके। मॉकड्रिल के पूर्वाभ्यास के दौरान आइसोलेशनए क्वॉरेनटाइन व सैनेटाइजेशन के बारे में ग्रामीणों को अवगत करवाया। उन्होंने पुलिस विभाग को इस दौरान राहत प्रबंधन तथा स्थिति का सामना करने के लिए अपनाई जाने वाली प्रक्रिया के प्रति पूर्वाभ्यास के माध्यम से सामयिक जानकारी प्रदान की। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को कोरोना संक्रमण के लक्षण व बचाव संबंधी विषय पर गहन विचार.विमर्श किया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए। विशेष रूप से सामाजिक दूरी बनाएं रखने आवश्यकता पड़ने पर ही बाहर निकलने निरंतर साबुन से हाथ धोने तथा बाहर निकलते समय फेस मास्क का उपयोग अवश्य करने के प्रति जागरूकता प्रदान करने की आवश्यकता पर बल दिया। उपमण्डलाधिकारी ग्रामीण शिमला नीरज गुप्ता ने किसी भी प्रकार की आपदा के समय कठिनाईयों का सामना करते हुए अपने कार्य को अंजाम देने के प्रति पुलिस व अन्य विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा.निर्देश दिए तथा सभी के प्रयासों के प्रति आभार व्यक्त किए।
इस दौरान नायब तहसीलदार प्रवीन कुमार, एसएचओ दिनेश कुमार, बीएमओ राकेश गोयल, बीडीओ मशोबरा बेलीराम वर्मा, स्थानीय प्रधान सुमन गर्ग उपस्थित थे।