Shimla,(विजयेन्द्र दत्त गौतम) :अखिल भारतीय कांग्रेस महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी रजनी पाटिल ने प्रदेश सरकार से किसानों और बागवानों की समस्याओं को जल्द दूर करने को कहा है।उन्होंने कहा है कि देश की अर्थव्यवस्था पहले ही डावाँडोल थी,अब कोरोना ने इसे ओर बड़ा दिया है।
आज शिमला संसदीय क्षेत्र के कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्षों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में पाटिल ने लॉक डाउन की बजह स लोगों को आ रही समस्याओं की पूरी जानकारी ली।उन्होंने कहा कि देश के सामने कोरोना की एक बड़ी चुनौती खड़ी हो गई है।उन्होंने कहा कि लॉक डाउन से देश इस चुनौती से निपटने के उपाय कर रहा है पर आगे भविष्य की चुनौती से भी निपटने के कोई कारगर उपाय भी करने की बहुत जरूरत है।उन्होंने कहा कि किसानों, बागवानों को उनकी फसलों को लेकर सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाने में सबको सहयोग करना है।
इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने ब्लॉक अध्यक्षों का आह्वान करते हुए कहा की उन्हें उन लोगों की विशेष सहायता करनी है जो अब दूसरे चरण के लॉक डाउन में किसी भी बजह से 3 मई तक दूर दराज के क्षेत्रों में फंसे पड़े है।उन्होंने कहा कि किसानों, बागवानों को किसी भी समस्या के लिए वह प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय के आपदा सैल या उनसे सीधे संपर्क कर पूरी जानकारी दे,जिससे सरकार से समस्या हल की जा सकें।उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने उन्हें पहले ही आश्वासन दिया है कि किसानों, बागवानों को कोई भी समस्या नही होने देगी।
राठौर ने कहा कि सरकार ने किसानों बागवानों को अपने खेतों व बागों में काम करने की अनुमति प्रदान कर दी है और उम्मीद की जा सकती है कि चेरि व अन्य फलों की पेकेजिंग जल्द ही बागवानों को उपलब्ध हो जायेगी।
इस दौरान प्रदेश कांग्रेस महासचिव रजनीश किमटा, प्रदेश सोशल मीडिया के अध्यक्ष अभिषेक राणा प्रमुख तौर पर मौजूद थे।