शिमला,(विजयेन्द्र दत्त गौतम):अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी शिमला संदीप नेगी ने आज नारकंडा व मतियाना क्षेत्रों में कर्फ्यू के दौरान बरती जाने वाली ढील के दौरान खुली विभिन्न खाद्य वस्तुओं की दुकानों का औचक निरीक्षण किया।
उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान चार दुकानों के चालान किए गए तथा खराब वस्तुओं को फेंका गया। खराब बस्तुओं में एक करेट खराब दहीं, खराब टमाटर एवं बैंगन फेंके गए।
उन्होंने बताया कि इस दौरान उन्होंने नारकंडा के समीप भुट्टी गांव में किसानों की कोआॅपरेटिव सोसायटी के साथ बैठक की। बैठक में किसानों के गुटलीदार फलों एवं सब्जियों को कोरोना वायरस के चलते आ रही विपणन व यातायात संबंधी समस्याओं पर विचार-विमर्श किया गया।
बैठक में उपस्थित किसानों को कोरोना वायरस के तहत लागू नियमों का पालन करने की निर्देश दिए तथा सब्जियों को दूसरे राज्यों की मंडियों में भिजवाने का भी आश्वासन दिया।
उन्होंने बताया कि भुट्टी, बड़गांव, कोटी धार एवं बाली कोआॅपरेटिव सोसायटी के किसान सदस्यों के साथ बैठक में अन्य विभिन्न प्रकार के समस्याओं पर विचार-विमर्श किया गया, जिसमें आगामी फसलों को किस प्रकार से मंडियों तक भेजा जाए तथा किसानों को आने वाली विभिन्न प्रकार की समस्याओं को दूर करने के लिए भी विचार-विमर्श किया गया।