bollywood : अरबाज खान और जॉर्जिया ऐंड्रियानी लंबे वक्त से रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में हैं। कई बार दोनों की जल्द शादी होने की खबरें भी आ चुकी हैं। पहले अरबाज खान ने जॉर्जिया से शादी पर बात की थी। अब जॉर्जिया का इस पर बयान सामने आया है।
लॉकडाउन के बीच जॉर्जिया और अरबाज साथ रह रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक जॉर्जिया अरबाज से अपने शादी के प्लान पर बोलीं। उन्होंने कहा कि लोगों को जो समझना हो समझते रहें। अगर शादी होगी तो वह सबको बताएंगी।
इससे पहले अरबाज खान ने जॉर्जिया से शादी के प्लान पर बात की थी। उन्होंने कहा था, क्या मैं अभी जिस सिनैरियो में हूं वहां खुश हूं? हां मैं बहुत खुश हूं। क्या मैं जॉर्जिया से डेटिंग कर रहा हूं? हां मैं उसे डेट कर रहा हूं। मैं इस बात को कुबूल करता हूं और ऐसा न करना मूर्खता होगी। लेकिन जहां तक यह सवाल है कि मैं उनसे शादी करने वाला हूं या नहीं, किसे पता? और अगर पता होगा भी तो मुझे इस पर क्यों बोलना चाहिए? जब ऐसा होगा तो मैं घोषणा कर दूंगा।
लॉकडाउन के पहले भी अरबाज और जॉर्जिया को कई बार साथ देखा जाता था। वह उनके फैमिली फंक्शंस और आउटिंग में साथ होती थीं।
अरबाज खान के बाद अब शादी के सवाल पर दिया गर्लफ्रेंड जॉर्जिया ऐंड्रियानी ने जवाब
Related Posts
सायली सालुंखे ने टीवी में अपने करियर की शुरूआत के बारे में की बात
59 / 100 Powered by Rank Math SEO Bollywood: मेहंदी है रचने वाली’ की अभिनेत्री सायली सालुंखे, जो वर्तमान में टीवी शो ‘बहुत प्यार करते हैं’ में नजर आ रही…
आदिपुरुष से सामने आया प्रभास का फर्स्ट लुक, भगवान राम के अवतार में दिखे अभिनेता
52 / 100 Powered by Rank Math SEO Bollywood: पौराणिक कथा पर आधारित फिल्म आदिपुरुष की खूब चर्चा चल रही है। ओम राउत इसका निर्देशन कर रहे हैं। फिल्म अगले…