अम्बाला,(विजयेन्द्र दत्त गौतम) : कोरोना महामारी के चलते सारे भारत में तालाबंदी और कुछ एक राज्यों में कर्फ्यू के कारण सार्वजनिक तौर पर किसी भी प्रकार की बैठक करने पर रोक लगी हुई है। इसीलिए तालाबंदी और सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करते हुए जिला टैक्स बार एसोसिएशन अम्बाला (रजि.), जोकि हरियाणा रेजिस्ट्रेशन व रेगुलेशन ऑफ सोसाइटीज एक्ट, 2012 के अन्तर्गत गठित की गई है और स्टेट बार कॉउंसिल ऑफ पंजाब एंड हरियाणा, चंडीगढ़ के साथ भी रजिस्टर्ड है, द्वारा अपने सदस्यों को वर्चुअल स्टडी सर्किल बैठक के जरिए टैक्स विषयों पर जानकारी प्रदान की गई।
टैक्स बार के महासचिव मनोज बत्तरा ने बताया कि सरकार द्वारा घोषित लॉकडाउन की पालना करते हुए बार के सदस्यों को टैक्स विषयों पर नई जानकारी उपलब्ध कराने की कोशिश की जा रही है ताकि सभी अपने आपको अपडेट रख सकें। उन्होंने यह भी कहा कि चाहे सरकार ने लगभग सभी कानूनों के अंतर्गत टैक्स को जमा करने की तारीखों में विस्तार कर दिया है, परन्तु हमें जल्द से जल्द बनते टैक्स को जमा करके सरकार की इस मुश्किल वक़्त में मदद करनी चाहिए।
उपाध्यक्ष तेजिन्दर मल्होत्रा ने बताया कि सरकार ने कोविड महामारी के कारण इनकम टैक्स और जीएसटी टैक्स के बारे में कई सर्कुलर और संशोधन जारी किए हैं, जिन पर चर्चा करने के लिए अम्बाला टैक्स बार के सदस्यों ने वर्क फ्रॉम होम नियम के अंतर्गत ऑनलाइन बैठक करने का निर्णय लिया।
बार के मुख्य समन्वयक संजीव अरोरा ने बताया कि इस बैठक में अम्बाला से गुलाब सिंह, जैन आशीष, संजीव शर्मा, राशी कालड़ा, कपिल मक्कड़, संजीव गुलाटी, आशीष जैन, योगेश शर्मा, मनमोहित शर्मा, पुनीत जैन, रूपेश गुप्ता, चन्दन जैन, यमुनानगर से कौशल कुमार, शहजादपुर से संजय शर्मा, नारायणगढ़ से विजय शर्मा और बराड़ा से जय प्रकाश, लुधियाना से अरुण कँवल, मनोज बजाज व सोमनाथ थमन के साथ-२ जंडियाला गुरु से रोहित कुमार, बुढलाडा से चन्दन गुप्ता और करनाल से नवनीत अरोड़ा आदि ने हिस्सा लेकर इनकम टैक्स और जीएसटी कानूनों में हुए बदलावों पर विस्तृत चर्चा की।
सभी प्रतिभागियों ने अम्बाला टैक्स बार एसोसिएशन के इस प्रयास की प्रशंसा करते हुए आभार जताया और साथ ही एकमत से सहमति जताई कि समय-२ पर ऐसी बैठक होती रहनी चाहिए।