62 / 100

अल्मोड़ा। कोरोना(Corona) संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने स्वास्थ्य विभाग व अन्य अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक कलैक्ट्रेट सभागार में की। उन्होंने कहा कि कोरोना(Corona) संक्रमण की दूसरी लहर से कोरोना के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है इस बात को ध्यान में रखते हुए सभी को बेहद सर्तक होने की जरूरत है। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद के चारो प्रवेश स्थानों को पूर्व की भाॅति संचालित करते हुए यहाॅ पर थर्मल स्केनिंग व सैम्पलिंग की जायेगी। इसके अलावा उन्होंने कहा कि सभी क्षेत्रों में एक-एक कोविड केयर सेन्टर को पुनः संचालित किये जायेंगे जिसमें अल्मोड़ा में डायट के अलावा ईटीसी हवालबाग व पीटीसी पातालदेवी, द्वाराहाट में दुधोली टीआरएच, सल्ट में टीआरएच मोहान, भिकियासैंण में रिवर राफ्टिंग सेन्टर भिकियासैंण, रानीखेत में टीआरएच चिलियानौला के अलावा टीआरएच जलना व जागेश्वर के कोविड केयर सेन्टरों को तत्काल शुरू किया जायेगा।
बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि (Corona) पाॅजिटिव आये मामलों की कान्टेक्ट टैªसिंग प्रक्रिया को भी सुचारू रूप से चलाया जाय। होम आइसोलेशन वाले मरीजों की नियमित मानिटरिंग करने के साथ ही उन्हें निर्धारित दवाईयों की किट उपलब्ध करायी जाय और दूरभाष पर उनकी स्थिति की जानकारी समय-समय पर ली जाय। जिलाधिकारी ने कहा कि संक्रमण की दर को कम करने के प्रयास किये जाय तथा  प्रत्येक दिन कम से कम एक हजार लोगो की सैम्पलिंग की जायेगी जिससे संक्रमण की दर को चिन्ह्ति करते हुए कम करने के प्रयास किये जाय।
जिलाधिकारी ने कहा कि कुम्भ डयूटी से लौटे कार्मिकों की आवश्यक रूप से आरटीपीसीआर टेस्ट कराये जाय। उन्होंने कहा कि लक्षण वाले करोना मरीजों को किसी भी सूरत में होम आइसोलेशन की इजाजत न दी जाय। उन्होंने ग्रामीण निर्माण विभाग के अधिकारियों से कहा कि जिला अस्पताल स्थित आईसीयू सेन्टर को दो दिन के भीतर संचालित किया जाय व रानीखेत में भी आईसीयू सेन्टर को जल्द से जल्द स्वास्थ्य विभाग को हस्तान्तरित कर दें। बैठक में उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को प्रशासनिक सहयोग हेतु मैन पावर व अन्य संसाधनों की जरूरत के लिए तत्काल सम्पर्क करने को कहा। उन्होंने जनपद में चल रहे कोविड टीकाकरण अभियान को भी और अधिक गति से संचालित करते हुए इस कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि भारत सरकार के निर्देशों के अनुसार 45 वर्ष से अधिक के सभी व्यक्तियों को यह टीका लगाया जाना है इसके लिए लोगो को चिन्ह्ति किया जाय। आवश्यकता होने पर और अधिक वेक्सीनेशन सेन्टर खोलकर टीकाकरण किया जाय।
बैठक में उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव करने के साथ-साथ अनिवार्य रूप से मास्क, शारीरिक दूरी का अनुपालन पुलिस विभाग के अधिकारियों द्वारा लोगो से करवाया जाय। उपरोक्त नियमों का अनुपालन न करने वाले लोगो से नियमानुसार कार्यवाही की जाय। इस बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भटट ने कहा कि उनके द्वारा लोगो को जागरूक व नियम तोड़ने वालो के खिलाफ कार्यवाही भी की जा रही है आने वाले दिनों में नियमों को तोड़ने वालो पर और सख्ती से कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी नवनीत पाण्डे, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 सविता हयांकी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 योगेश पुरोहित, पीएमएस बेस चिकित्सालय डा0 एच0सी0 गडकोटी, आपदा प्रबन्धन अधिकारी राकेश जोशी, अधिशासी अभियन्ता ग्रामीण निर्माण विभाग नितिन पाण्डे, क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी वाईएस0 रावत, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी मनोहर लाल आदि उपस्थित थे।