भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआइ) और आइसीआइसीआइ बैंक ने बचत खाते के डिपोजिट पर मिलने वाले ब्याज में कटौती का एलान किया है। एसबीआइ ने ब्याज दर में पांच आधार अंक और आइसीआइसीआइ ने 25 आधार अंक की कटौती की है। इस कटौती के बाद एसबीआइ का डिपोजिट इंटरेस्ट रेट 2.70 हो गया है। बैंक ने अप्रैल में भी ब्याज दरों में कटौती की थी। उस समय एसबीआइ ने ब्याज दर को 3.0 फीसद से घटाकर 2.75 फीसद किया था।

आइसीआइसीआइ बैंक ने 50 लाख से कम से डिपोजिट पर ब्याज को 3.25 फीसद से घटाकर 3.0 फीसद कर दिया है। 50 लाख या इससे ज्यादा के डिपोजिट पर ब्याज दर को 3.75 से 3.50 फीसद किया गया है। एसबीआइ ने पिछले हफ्ते सभी अवधि के टर्म डिपोजिट के लिए ब्याज दरों में 40 आधार अंकों की कटौती की थी।

इस बीच, एसबीआइ ने ग्रामीण और अर्धशहरी क्षेत्रों के ग्राहकों की बेहतर सेवा के लिए वित्तीय समावेशन एवं सूक्ष्म बाजार (एफआइएंडएमएम) विभाग बनाने का भी एलान किया है। इस नए खंड के तहत बैंक मुख्य रूप से कृषि और संबद्ध गतिविधियों तथा सूक्ष्म एवं लघु उद्यमों को ऋण देगा। इस विशेष सेवा के लिए ग्रामीण और अर्धशहरी क्षेत्रों की करीब 8,000 शाखाओं को चुना गया है।