77 / 100

देहरादून: BJP  उत्तराखंड द्वारा आज राष्ट्रीय जन औषधि दिवस मनाया और जनता से अपील की  कि वह जन औषधियों  का उपयोग करें। इससे उनके खर्च में कमी आएगी और स्वास्थ्य की भी गारंटी रहेगी। आज भाजपा उत्तराखंड के प्रदेश पदाधिकारियों, जिला अध्यक्षों, जिला प्रभारियों व विधानसभा प्रत्याशियों की बैठक में BJP  प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय ने अपने संबोधन में जनऔषधि दिवस का उल्लेख करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा प्रारंभ की गई यह कल्याणकारी योजना बहुत महत्वपूर्ण है।

हमें इस योजना के बारे में जनता को अधिकाधिक अवगत कराना चाहिए और स्वयं भी इन दवाओं का उपयोग करना चाहिए। उन्होंने इस योजना को जन हित की दिशा में उठाया गया  महत्त्वपूर्ण कदम बताया। बैठक परिसर में एक अन्य आयोजन में सांसद नरेश बंसल ने इस योजना को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि जन सामान्य विशेष तौर पर गरीब व्यक्ति महंगी दवाइयों के खर्चे के कारण अपना इलाज या तो करा नहीं पाते अथवा बीच में छोड़ देते हैं, लेकिन यह योजना गरीब व्यक्ति के लिए वरदान है और इसकी दवाएं ब्राण्डेड दवाइयों की तुलना में बहुत  सस्ती व गुणवत्तापूर्ण हैं।

BJP स्वास्थ्य स्वयंसेवक अभियान के प्रदेश संयोजक व प्रदेश महामंत्री सुरेश भट्ट ने कहा कि BJP कार्यकर्ताओं को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की इस महत्वपूर्ण योजना के बारे में है जन सामान्य के बीच जागरण का कार्य करना चाहिए। क्योंकि यह योजना एक जन सामान्य, के हित की योजना है और इसके केंद्र में आम लोग विशेष तौर पर गरीब लोग है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जन सामान्य को  सस्ता इलाज उपलब्ध कराने के लिए जो कदम उठाये  हैं, उनमें यह महत्वपूर्ण कदम है।

प्रदेश उपाध्यक्ष व  अभियान के सह संयोजक डॉ. देवेंद्र भसीन ने कहा कि कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी चाहते हैं कि देश का कोई नागरिक इलाज से वंचित न हो। इसके लिए गरीबों को 5 लाख रु  तक का मुफ्त इलाज उपलब्ध कराने और उत्तराखंड  सरकार द्वारा सभी परिवारों को लाख रु का स्वास्थ्य कवरेज देना शामिल है। साथ ही उनके द्वारा स्टंट की कीमत कम करने, कई दवाओं पर कर कम करने सहित कई कदम उठाये गए हैं।

इसी क्रम जन औषधि योजना एक महत्वपूर्ण कदम है, जो मोदी जी के जन सेवा के चिंतन का प्रमाण है। BJP  आईटी सेल के प्रदेश संयोजक हिमांशु संगतानी ने बताया कि उत्तराखंड में 223 जन औषधि केंद्र हैं और अभी नए केंद्र भी खोले जाने की दिशा में कार्य हो रहा है। इस अवसर पर अभियान के प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश शर्मा, चिकित्सक  सदस्य डॉ आदित्य कुमार, व महिला सदस्य,प्रदेश मंत्री किरण सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।