शिमला,(विजयेन्द्र दत्त गौतम) : कांग्रेस ने ऑन लाइन बिजनेस पर भाजपा की राजनीती को हास्यस्पद करार दिया है | प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के राजनैतिक सचिव हरि कृष्ण हिमराल ने आज यहां कहा कि पूर्व में भाजपा की केंद्र सरकार खुद ऑन लाइन बिजनेस का लाभ देने की बात कहकर छोटे व्यापारियों का उपहास उडाती है और जब कांग्रेस द्वारा उनके इस कृत्य का विरोध किया जाता है तो अपने ही निर्णय को पलटकर क्रेडीट लिए जाने की बात कही जा रही है | उन्होंने कहा कि चित भी मेरा और पट्ट भी मेरा की राजनीति कर भाजपा जो सियासी ड्रामा खेल रही है उससे आज जनता पुरी तरह वाकिफ है | उन्होंने कहा कि पहले से ही लाक डाउन और कर्फ्यू की मार झेल रहे व्यापारी वर्ग को आनलाइन शापिंग से कुचलने की साजिश खुद भाजपा सरकार की रणनीति थी | जिसको भांप कर कांग्रेस द्वारा बड़े पैमाने पर किए जा रहे विरोध को बढ़ता देख भाजपा अपने ही निर्णय का खंडन कर रही है | उन्होंने भाजपा नेताओं द्वारा केंद्र के निर्णय पर खुशी व्यक्त किए जाने के बयानों पर सवाल उठाए | उन्होंने कहा कि क्या भाजपा में इतना असंतुलन है कि शीर्षस्थ भाजपा पदाधिकारियों और सरकार द्वारा पहले तो आनलाइन शापिंग में छुट की बात कही जाती है फिर अपने ही निर्णय को बदल दिया जाता है | कोरोना माहमारी और लॉक डाउन की बजह से पहले ही छोटे व्यपारिक संस्थान प्रभावित हुए हैं, ऐसे में ऑन लाइन को बिजनेस की छूट देना उनके साथ एक बड़ा अन्याय था। उन्होंने कहा है स्थानीय रिटेल शॉप के दुकानदारों के हितों की रक्षा करते हुए इनके लिए कोई विशेष राहत भी दी जानी चाहिए।