मशहूर आइरिश बैंड U2 ने पहली बार भारत में कॉन्सर्ट किया और इस कॉन्सर्ट में बॉलीवुड की कई हस्तियां शामिल हुईं। नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में हुए इस कॉन्सर्ट में कई लोगों ने हिस्सा लिया, जिसमें बॉलीवुड हस्तियों का भी जमावड़ा भी लगा। इस दौरान दीपिका पादुकोण, रितिक रोशन, सुजैन खान और सचिन तेंदुलकर जैसी कई हस्तियां नजर आईं।

इस कॉन्सर्ट की शुरुआत ए आर रहमान के परफॉर्मेंस के साथ हुई, जिन्होंने पहले ही कॉन्सर्ट में समां बांध दिया। उसके बाद आईरिश बैंड ने अपनी परफोर्मेंस दी। इस दौरान रणविजय ब्लैक जैकेट में नजर आए। साथ ही सचिन तेंदुलकर भी अपनी पत्नी के साथ कॉन्सर्ट में पहुंचे। वहीं रणवीर सिंह अपनी पत्नी दीपिका पादुकोण के साथ दिखाई दिए। इस दौरान रणवीर सिंह ने ब्लैक टीशर्ट और रेड ट्राउजर में वहीं दीपिका ब्लैक शॉर्ट्स में दिखाई दीं।

वहीं रितिश रोशन ने अपने परिवार के साथ कॉन्सर्ट में आए थे। इस दौरान उनके साथ सुजैन खान और उनकी फैमिली थी। यू2 रॉक बैंड की बात करें तो इसमें पॉल हेवसन (बोनो) इसके प्रमुख गायक हैं, दवे इंवास (गिटारवादक), एडम क्लेटन (बेस गिटार), लैरी मुलैन जूनियर (ड्रम्स) शामिल हैं। इस बैंड के गानों को काफी पसंद किया जाता है। देखते हैं कॉन्सर्ट में किन-किन हस्तियों ने शिरकत की और उनका लुक कैसा था…