Bollywood: टीवी के फेमस शो ‘जस्सी जैसी कोई नहीं’ की जस्सी उर्फ Mona Singh को लोग काफी दिनों से मिस कर रहे हैं. जस्सी के रोल में शानदार एक्टिंग की वजह से मोना सिंह घर-घर में फेमस हो गईं. इस शो के बाद Mona Singh ने कई शोज में काम किया. बॉलीवुड की कई फिल्मों में भी उन्हें काम मिला लेकिन अचानक ही पर्दे से दूर हो गई. खबरों की मानें तो जल्द ही मोना सिंह एक क्राइम शो होस्ट करते नजर आने वाली हैं l‘कॉमेडी नाइट्स बचाओ’ के करीब 5 साल बाद मोना सिंह छोटे पर्दे पर वापसी कर रही हैं.l
Follow to google News :https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMOeupQswqrm9Aw
रिपोर्ट्स की मानें तो क्राइम शो ‘मौका-ए-वारदात 2’ को होस्ट करने वाली हैं. Mona Singh की पर्सनैलिटी भी ऐसे शो के लिए सूटेबल है. खबर है कि शो में मोना के साथ एक्टर रवि किशन भी नजर आएंगे. मोना के लिए इस तरह के शो होस्ट करने का यह पहला मौका है. इसलिए वह खासा एक्साइटेड भी हैं. हालांकि वे क्राइम शो सीआईडी में काम कर चुकी हैं.l
Mona Singh ने बताया कि ‘मैं मौका-ए-वारदात 2’ शो के लिए काम करने वाली हूं. क्राइम मेरा पसंदीदा टॉपिक रहा है, इसलिए इस शो को लेकर मैं बेहद एक्साइटेड भी हूं. इस फिल्म की शूटिंग की जगह, क्रू के साथ-साथ शूटिंग से संबंधित सभी चीजों पर काम चल रहा है. जल्द ही सारी तैयारी के साथ शूटिंग शुरू हो जाएगी’.l
Follow to google News :https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMOeupQswqrm9Aw
बता दें कि Mona Singh ने ‘जस्सी जैसी कोई नहीं’, ‘झलक दिखला जा’, ‘राधा की बेटियां कुछ कर दिखाएंगी’, ‘कॉमेडी नाइट्स बचाओ’ जैसे शो में अपना दमखम दिखाया है. इसके अलावा सुपरहिट फिल्म ‘थ्री ईडियट्स’ का भी हिस्सा रहीं.
इसके अलावा वे ‘जेड प्लस’ में काम कर चुकी हैं. बता दें कि मौका-ए-वारदात’ के पहले सीजन में सपना चौधरी, मनोज तिवारी और रवि किशन भी नजर आ चुके हैं.l