नई दिल्ली,(विजयेन्द्र दत्त गौतम):कोरोना वायरस के लक्षणों का पता अब जल्द ही आप अपने घर के रसोई में मौजूद मसालों से कर पाएंगे | इसका संक्रमण सामान्य फ्लू से काफी मिलता-जुलता है यही कारण है कि इस बीमारी का लोगों को पता नहीं चल पाता | कोरोना का यह खौफ सारी दुनिया में बरक़रार है | ऐसे में 38 देशों के 500 से ज्यादा वैज्ञानिकों का समूह यह पता लगाने की कोशिश में है कि कैसे इसके लक्षण घर में पकड़ जा सकें | उन्होंने इससे संबंधित कुल सवालों की लिस्ट तैयार की है | जिसका जवाब देकर कोई भी शख्स घर में ही पता लगा सकता है कि उसे कोविड-19 है या फिर आम सर्दी-जुकाम | उम्मीद लगाई जा रही है कि यह प्रश्नावली भारत में जल्द आ जायेगी | बस एथिकल अप्रूवल का इंतजार है | जानकारी के अनुसार इस प्रश्नावली को भारत सरकार के आरोग्य सेतु एप के साथ जोड़ा जाएगा | इससे लोगों के मन की शंका कोरोना संक्रमण को लेकर समाप्त हो सकती है, घर में ही मौजूद मसाले जैसे हल्दी, जीरा, दालचीनी, सौंफ, इलाइची, सरसो, लॉन्ग काली मिर्च, मुलैठी आदि को चखकर या सूंघकर लोग पता लगा पाएंगे की उन्हें सामान्य फ्लू है या फिर कोरोना संक्रमण | उन्हें टेस्ट करावाना चाहिए या नहीं, इसका पता घर में ही चल जाएगा | एक रिर्पोट के अनुसार सेंट्रल साइंटिफिक इंस्ट्रूमेंट ऑर्गेनाइजेशन समेत टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ फंडामेंटल रिसर्च, नेशनल सेंटर फॉर बायोलॉजिकल साइंसेज और आईआईटी दिल्ली के वैज्ञानिक भी इस शोध का हिस्सा हैं |