शिमला ,(विजयेन्द्र दत्त गौतम): ऊना में कोरोना 150 संदिग्धों के सैंपल में से कुल 14 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। अब तक जितने भी लोग पॉजिटिव पाए गए है वो या तो तब्लीगी मकरज से लौटे जमाती है या फिर उनके ही संपर्क में आये हुए लोग है। जिला ऊना में पॉजिटिव पाए गए मरीजों को टांडा मेडिकल कॉलेज, बद्दी स्थित कोविड अस्पताल व भोटा अस्पताल में भेजा गया था। ऊना में सबसे ज्यादा मामले उपमंडल अंब व गगरेट में आए। वहीं, शनिवार को एक पॉजीटिव मामला उपमंडल बंगाणा का सामने आया था। जिन क्षेत्रों में पॉजीटिव मामले सामने आये है वहां जिला प्रशासन ने पूर्णत: कर्फ्यू लगाया हुआ है जबकि अन्य क्षेत्रों में कर्फ्यू में सुबह 7 बजे से 10 बजे तक ढील दी जा रही है। जिन क्षेत्रों से पॉजिटिव मरीज सामने आये है वहां हर आने-जाने वालों पर विशेष नजर रखी जा रही है। एक ओर जहां पुलिस चप्पे-चप्पे पर तैनात है। वहीं, स्वास्थ्य विभाग की टीम भी विशेष एतिहात बरत रही और हर व्यक्ति के स्वास्थ्य पर नजर रख रही है।