उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने के लिए भारत निर्वाचन आयोग का दल तीन दिवसीय दौरे पर मंगलवार को लखनऊ पहुंच गया। टीम का नेतृत्व मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुशील चंद्रा कर रहे हैं। निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार व अनूप चंद्र पाण्डेय के साथ ही आयोग की 13 सदस्यीय टीम को एयरपोर्ट से लेने के लिए मर्सिडीज कार आईं थीं। इन्हें राज्य संपत्ति विभाग ने किराए पर लिया था। इस बात की जानकारी जैसे ही आयोग को हुई उसने मर्सिडीज कार हटाकर सरकारी गाड़ियां मंगवाईं। इसके बाद आयोग के पास इनोवा कार भेजी गईं।

भारत निर्वाचन आयोग ने आगामी विधान सभा चुनाव में नकद और शराब वितरण न हो इसके लिए पुलिस एवं संबंधित विभागों को कड़े प्रबंध करने के निर्देश दिए हैं। आयोग ने कहा कि निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान के लिए सभी उपाय किए जाएं। किसी भी दल के साथ भेदभाव नहीं होना चाहिए। चुनाव में नकद के इस्तेमाल को हर कीमत पर रोका जाए। इसके लिए हवाई पट्टियों पर विशेष नजर रखी जाए। एयरपोर्ट अथारिटी नेताओं की चार्टर्ड हवाई यात्रा का ब्योरा रखें।

विधान सभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करने के लिए तीन दिवसीय दौरे पर आए चुनाव आयोग ने पहले दिन पुलिस, आबकारी, आयकर विभाग, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो, केंद्रीय पुलिस बल सहित कई विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर स्थिति का जायजा लिया। आयोग ने कहा कि एटीएम में नकद डालने वाली वैन रात में नहीं चलेंगी। रिजर्व बैंक आफ इंडिया के करेंसी चेस्ट से भी नकद धनराशि इधर-उधर ले जाने के लिए समुचित दस्तावेज जरूरी हैं। इसके बगैर नकद जब्त कर लिया जाए।

आयोग ने आबकारी विभाग से चुनाव में अवैध शराब की धर-पकड़ के लिए कार्ययोजना की जानकारी ली। साथ ही आबकारी विभाग से पिछले वर्ष जनवरी व फरवरी माह में शराब की खपत की जानकारी मांगी है। अन्य राज्यों को यूपी से होकर जाने वाली शराब पर भी कड़ी नजर रखने के लिए कहा गया है। आयकर विभाग से कहा गया कि बगैर दस्तावेजों के यदि नकद मिल जाए तो उसे तत्काल जब्त कर लिया जाए। आयोग ने कहा कि प्रदेश में अब हवाई अड्डे बढ़ गए हैं, साथ ही हवाई पट्टियां भी पहले से अधिक हो गईं हैं। इन सभी में विभिन्न विभागों की प्रवर्तन इकाइयां कड़ी नजर रखें। निष्पक्ष व स्वतंत्र चुनाव के लिए प्रदेश में माहौल तैयार करें।