शिमला,(विजयेन्द्र दत्त गौतम) :मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज यहां शिमला जिला के रोहड़ू उप-मंडल की चिड़गांव तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत पेखा के शिष्टवारी गांव में बुधवार सुबह आगजनी की घटना पर शोक व्यक्त किया है।

प्रदेश मुख्यालय पर प्राप्त सूचना के अनुसार, इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दो अन्यघायल हुए हैं। घटना में सात घर जलकर नष्ट हो गए जिससे 11 परिवार प्रभावित हुए हैं।

जय राम ठाकुर ने घटना की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन को प्रभावित परिवारों को तुरंत राहत, राशन और अन्य आवश्यक वस्तुएं प्रदान करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि चिड़गांव में फायर टेंडर रखने के निर्देश दिए हैं ताकि प्रभावित क्षेत्रों में शीघ्र पहुंचकर क्षति को कम किया जा सके।

उपायुक्त शिमला अमित कश्यप ने घटनास्थल का दौरा कर राहत एवं बचाव कार्य का जायजा लिया

#Shimla News