शिमला,(विजयेन्द्र दत्त गौतम) : भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ0 राजीव बिन्दल ने कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष के बयान पर तीव्र प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि अच्छा होता वे कोरोना पर राजनीति न करते। उन्होनें स्वयं बार-बार कहा कि कोरोना पर राजनीति नहीं होनी चाहिए परन्तु पूरी कांग्रेस केवल राजनीति करने पर लगी है।

 

उन्होनें कहा कि प्रदेश की जयराम ठाकुर सरकार बाहर से हिमाचल वासियों को लाने के लिए पसीना बहा रही है। लगभग 2 लाख लोग अन्य प्रदेशों में 45 दिनों से अधीर होकर अपने हिमाचल आने का इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में सभी की ओर से दबाव आना स्वाभाविक है। फिर भी सरकार उन्हें स्टैगर यानि बांट-बांट कर ला रही है। ऐसे में जब लोगों को लाया जा रहा है तो लगातार आपिŸा कांग्रेस की ओर से दर्ज की जा रही है। कांग्रेस यह स्पष्ट करें कि वह क्या चाहती है ? हिमाचलवासी हिमाचल में आने चाहिए या नहीं यह दो टूक बताना चाहिए न कि किन्तु-परन्तु के साथ।

 

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस की वर्चस्व की जंग का नतीजा है कि श्री वीरभद्र सिंह जी जो वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री भी हैं, ने सरकार को अलग से लिखित सुझाव दिए हैं। अन्य-अन्य नेताओं ने लिखित व मीडिया के माध्यम से अलग-अलग सुझाव दिए हैं।

 

डा0 बिन्दल ने कहा कि कांग्रेस अपनी वर्चस्व की जंग को कोरोना में न लायें तो कार्य करना सुगम हो जाएगा। प्रदेश सरकार कोरोना से लड़ते हुए आगे निकल कर प्रदेश की गाड़ी को पटरी पर लाने का प्रयास कर रही है। आर्थिक गतिविधियां शुरू करने का काम कर रही है। कर्फ्यू के दौरान भोजन, राशन वितरण से लेकर औषध एवं ईलाज तक अच्छा काम सरकार ने किया है। किसान, बागवान, मजदूर, कर्मचारी, बेरोजगार सभी के लिए योजना बनाने में जुटी है।

 

डा0 बिन्दल ने कहा कि प्रदेश की जनता जयराम सरकार के साथ खड़ी है और देश मोदी जी के हाथों सुरक्षित है। रेलवे से मजदूरों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाने का महत्वपूर्ण निर्णय का स्वागत करते हुए उस पर कांग्रेस द्वारा की गई राजनीति की कड़ी निंदा डॉ0 बिन्दल द्वारा की गई।