नाहन,(विजयेन्द्र दत्त गौतम): कांग्रेस नेत्री कुंजना सिंह ने वन रक्षक पर हुए हमले की निंदा करते हुए दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि पांवटा साहिब में अवैध खनन किए जाने का प्रचलन लम्बे समय से सुर्ख़ियों में है। इसके बावजूद अब तक इस समस्या का निदान क्यों नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार पर माफिया और अपराधियों को सरंक्षण दिए जाने के आरोपों से भी इनकार नहीं किया जा सकता।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के कुप्रबंधन के अंतर्गत पांवटा साहिब क्षेत्र में खनन माफिया इस कद्र पैर पसार चुका है कि माजरा, सैनवाला, धौला कुआं आदी क्षेत्रों में लगातार अवैध खनन बदस्तूर जारी है। जबकि यहाँ कानूनी कार्रवाई की रफ्तार शून्य है। उन्होंने कहा कि पावंटा साहिब में खनन माफिया ने वन रक्षक पर हमला कर उसे बुरी तरह लहुलुहान कर दिया। भंगानी वन परिक्षेत्र में तैनात वनरक्षक धनवीर को सूचना मिली की यमुना नदी किनारे कुछ लोग रेत अवैध तरीके से ट्रैक्टर में भर रहे है। इस सूचना पर जब वनरक्षक उस स्थान पर पहुंचा तो वहां रेत भर रहे युवक अपने ट्रैक्टर को भगाकर ले जाने लगे। वनरक्षक द्वारा उन्हें रोकने पर उसे पत्थरों से हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया। उसके बाद खनन माफिया पुलिस की आखों में धुल झोंक कर बड़ी ही आसानी से वहां से भाग गए।
उन्होंने कहा कि पांवटा क्षेत्र हिप्र के बोर्डर पर तैनात है, तो सवाल यह है कि आखिर दिन दिहाड़े यह खनन माफिया इतनी बड़ी घटना को अंजाम देकर कैसे फरार हो गए। उन्होंने कहा कि भाजपा के राज में प्रदेश में अपराध क्षेत्र में लगातार वृद्धी दर्ज की जा रही है। हैरानी का विषय है कि सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों पर लगातार हमले किए जाने की दर बढ़ रही है। लाक डाउन की अवधी में ही आन डयूटी राजगढ़ के तहसीलदार समेत नाहन में कृषि विभाग के उपनिदेशक के बाद अब वन रक्षक पर असामाजिक तत्वों द्वारा हमला किया जाना सरकार की उपलब्धियों में शामिल हो चुका है। उन्होंने जयराम सरकार से पीड़ित वन रक्षक को पदोन्नति एवं पुरस्कार दिए जाने की मांग की है।