नैनीताल में किरायेदार युवती टिकटाक पर वीडियो बना रही थी, इसी दौरान मकान मालिक के साथ उसका वि‍वाद हो गया। देखते ही देखते मारपीट शुरू हो गई। अन्‍य परिजनों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया। कार्रवई की मांग को लेकर कोतवाली पहुंचे दोनों पक्षों में पुलिस ने समझौता करा कर लौटा दि‍या।

नैनीताल के मल्लीताल क्षेत्र में एक महिला और उसकी बेटी किराए के मकान में रहती हैं। मंगलवार शाम को महिला की बेटी टिक- टॉक पर वीडियो बना रही थी। वीडियो बनाने के दौरान शोर होने से मकान मालकिन भड़क गई। उसने वीडियो बनाने से रोका तो दोनों पक्षों में विवाद हो गया। विवाद बढ़ा तो मामला हाथापाई तक पहुँच गया। किसी तरह दोनों के परिजनों ने बीच बचाव कर मामला शांत किया। जिसके बाद दोनों पक्ष एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाते हुए कोतवाली पहुँचे। प्रभारी कोतवाल मोहम्मद युनूस खान ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच राजीनामा करवाकर घर भेज दिया गया है। भविष्य में दोनों मारपीट और शांति भंग न करे इसके लिए दोनों पक्षों के खिलाफ 107,116 की कार्रवाई की जाएगी।