
kerela : केरल में पिछले 24 घंटों में Corona Virus संक्रमण के 12,300 नए मामले आये हैं । इसके साथ ही इसी अवधि में राज्य में 28,867 लोग ठीक हुए और 174 की मौत हो गई। राज्य में कोरोना(corona) के सक्रिय मामलों की संख्या अब चार लाख से ज्यादा हो गई है। आज 28,867 लोग ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में कोरोना के चलते अब तक 8,815 लोगों की जान जा चुकी है।
More News
More News