बेंगलुरु,(विजयेन्द्र दत्त गौतम) : सीआरपीएफ जवान की पिटाई से संबंधित सोशल मीडिया पर इन दिनों एक तस्वीर वायरल हो रही है। इसमें देखा जा सकता है कि पुलिस स्टेशन के बाहर एक केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल का जवान बैठा है और उसके हाथों में हथकड़ी है। सोशल मीडिया पर इस फोटो को शेयर करते हुए लोगों और सुरक्षा बालों के जवानो ने नाराजगी जताई है। लोग कह रहे हैं कि आखिर देश की सेवा करने वाले सीआरपीएफ के एक जवान के साथ ऐसा सलूक क्यों किया जा रहा है। ये घटना 23 अप्रैल की है। कर्नाटक के बेलगावी जिले के चिक्कोडी तालुका में सीआरपीएफ का कोबरा कमांडो सचिन सुनील सावंत अपने घर के बाहर बाइक धो रहा था। उसी दौरान स्थानीय पुलिस के साथ मास्क न पहनने को लेकर सचिन की झड़प हो गई। आरोप है कि पुलिस को उसने बताया कि वो कमांडो है। इसके बावजूद उसको बुरी तरह से पीटा गया। उसके कपड़े फाड़ दिए गए। हथकड़ी भी पहनाई गई और फिर जेल में डाल दिया गया।