New Delhi : Delhi में बीते 24 घंटे में Corona के नए मामलों में उल्लेखनीय कमी आई है। 13 मई को Delhi की Corona बुलेटिन के अनुसार राजधानी में एक दिन में 10,489 मामले सामने आए हैं। बड़ी संख्या में हो रही मौतें अब भी दिल्ली के लिए चिंता का विषय है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में बीते एक दिन में 308 मौतें हुईं हैं।
Delhi में 24 घंटे में कुल 73,675 टेस्ट हुए जिसमें से 58709 आरटीपीसीआर और 14966 रैपिड एंटीजन टेस्ट हुए। इतने टेस्ट के बाद 10,489 केस आए जिसके चलते अब दिल्ली की संक्रमण अब 14.24 % पर पहुंच गई है। एक समय यह दर 35 % तक पहुंच गई थी। इसी अवधि में संक्रमण मुक्त होने वालों की संख्या 15,189 रही।