79 / 100

Delhi : दिल्ली में आज को 24 घंटे के अंदर 117 मरीजों की मौत हुई और 1072 नए कोरोना  संक्रमित मरीज सामने आए हैं। इसमें से 14 लाख 22 हजार 549 मरीज ठीक हो चुके हैं ।वर्तमान में दिल्ली में कुल 16,378 मरीज सक्रिय हैं।जबकि पॉजिटिविटी रेट 1.53% इतना हो गया है.

Delhi Corona Update: 24 घंटे में सामने आए 1072 नए मामले, 117 मौतें

सबसे खास बात ये है कि दिल्ली में 30 मार्च के बाद कोरोना के ये सबसे कम आंकड़े हैं. 30 मार्च को दिल्ली में कुल 992 कोरोना मामले सामने आए थे, लेकिन इस दिन सिर्फ 36457 ही टेस्ट हुए. वैसे 1 हजार से ज्यादा कोरोना केस 22 मार्च के बाद से ही लगातार सामने आते रहे. 22 मार्च को कोरोना के कुल 888 मामले सामने आए, वहीं 7 लोगों की मौत हुई थी. इसके बाद 30 मार्च को छोड़कर लगातार कोरोना मामलों में बड़ा उछाल देखा गया और ये आंकड़ा 28 हजार तक पहुंचा.

 

More News

CM ने विधानसभा स्थित अपने कार्यालय में पूजा ,अर्चना की

More News

मुख्यमंत्री ने विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचन्द अग्रवाल ने महेश जीना को शपथ दिलाई