अम्बाला,(विजयेन्द्र दत्त गौतम) : :- उपायुक्त अशोक कुमार शर्मा ने मंगलवार को रत्नगढ़ क्षेत्र और ठरवा गांव का दौरा किया। इनमें कोरोना संक्रमण का एम-एक मरीज मिलने के चलते दोनो स्थानो को कंटेनमैंट जोन बना दिया गया है। डी.सी. ने पूरी टीम के साथ सुरक्षा व स्वास्थ्य की दृष्टि से किये गये कार्यों बारे सम्बन्धित अधिकारियों से जानकारी ली। इस दौरान उनके साथ पुलिस अधीक्षक अभिषेक जोरवाल, एसडीएम गौरी मिड्ढा भी मौजूद रहे।
उपायुक्त अशोक कुमार शर्मा ने निरीक्षण के दौरान यहां पर की गई व्यवस्थाओं के बारे में विस्तार से जानकारी लेते हुए कहा कि दौरा किये जाने का मुख्य उद्देश्य यही है कि यहां की वास्तविक स्थिति का पता चल सके। उन्होंने कहा कि लोगों को घबराने की जरूरत नही है बल्कि सावधानी बरतने की जरूरत है। एहतियात के तौर पर सम्बन्धित क्षेत्र को कंटेनमैंट जोन बनाया गया है ताकि कोई भी कोरोना संक्रमित न हो सके। उन्होंने कहा कि जो महिला कोरोना संक्रमित हुई है, उसके सम्पर्क में आए लोगों के सैम्पल लिए गए हैं, जिसकी रिपोर्ट जल्द ही आ जाएगी।
उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति को कंटेनमैंट जोन में आने की इजाजत नही दी जाएगी। उन्होंने कहा कि गुरूद्वारों द्वारा लंगर भी नही चलाया जाएगा, यह सब सुरक्षा की दृष्टि से है। इसके साथ-साथ आवश्यक खाद्य सामग्री सहित सम्बन्धित सभी चीजें यहां के लोगों को प्रशासन के अधिकारियों की मंजूरी के साथ उपलब्ध करवाई जाएंगी। इस बारे सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि सम्बन्धित एरियाज में 400 से अधिक घरों को क्वारंटीन किया गया है तथा आशा वर्कर व स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा घर-घर जाकर स्क्रीनिंग भी की जा रही है। उपायुक्त ने यह भी कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा कंटेनमैंट जोन में जो कार्य किए जा रहे हैं, उनकी जांच सुचारू रूप से करने के लिये सीएमओ को पहले ही निर्देश दिए जा चुके हैं।
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने गांव ठरवा में जाकर कंटेनमैंट जोन के तहत की गई गतिविधियों के बारे में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ-साथ गांव के सरपंच से भी विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने बताया कि यहां पर भी 400 से अधिक घरों को क्वारंटीन करने का काम किया गया है। घर-घर जाकर ग्रामवासियों के स्वास्थ्य की जांच की जा रही है, साथ ही सैनिटाइज का कार्य भी किया जा रहा है। उपायुक्त ने कहा कि सैनिटाइज का कार्य मुख्य रूप से घरों के बाहर लगे दरवाजों व कुंडे, खिड़कियों पर होना चाहिए। गांव के जिस व्यक्ति को कोरोना पॉजिटिव आया था, उसके परिवार सहित अन्य लोगों के सैम्पल ले लिए गए हैं। परिवार के लोगों की रिपोर्ट भी नेगेटिव आ चुकी है। यहां पर 100 से अधिक सैम्पल लिए गए हैं। सरपंच मस्तान सिंह ने जिला प्रशासन द्वारा की गई गतिविधियों के बारे में प्रशासन की सराहना करते हुए कहा कि जिला प्रशासन द्वारा पूरी सुविधाएं गांव वासियों को देने का काम किया जा रहा है। गांव के लोग भी जिला प्रशासन का भरपूर सहयोग कर रहे हैं।
उन्होंने उपायुक्त से आग्रह किया कि गांव के मुख्य चौक पर दुकाने खोलने की अनुमति दी जाए ताकि गांव वासियों को आवश्यक खाद्य सामग्री में किसी प्रकार की समस्या न आए। उपायुक्त ने सरपंच द्वारा रखी गई इस मांग पर उन्हें कहा कि वे दुकानें निर्धारित मापदंडो के तहत खोल सकते हैं लेकिन सुरक्षा व स्वास्थ्य की दृष्टि से जो हिदायतें हैं, उनकी अनुपालना सुनिश्चित करनी होगी। पत्रकारों द्वारा पूछे गए प्रश्न का उत्तर देते हुए उन्होंने कहा कि लोगों को कंटेनमैंट जोन के तहत सावधानी बरतने बारे कहा गया है। साथ ही सोशल मीडिया पर यदि कोई व्यक्ति गल्त प्रचार करता है तो उसके खिलाफ तुरंत कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
इस मौके पर अंडर ट्रेनिंग आईपीएस एवं सदर थाना एसएचओ नितिका खट्टर, सिविल सर्जन डा0 कुलदीप सिंह, डा0 सुखप्रीत, डीआरओ कैप्टन विनोद शर्मा, डीएसपी मनीष सहगल, डीआईपीआरओ धर्मवीर सिंह, तहसीलदार विक्रम सिंगला सहित सम्बन्धित थाना प्रभारी सुरेश पाल सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
उपायुक्त अशोक कुमार शर्मा ने किया रत्नगढ़ क्षेत्र और ठरवा गांव का दौरा
Related Posts
बेंगलुरु में 18 जुलाई को होने वाली संयुक्त विपक्ष की बैठक में शामिल होंगी ममता बनर्जी
9 / 100 Powered by Rank Math SEO नई दिल्ली, तृणमूल कांग्रेस (TMC) की नेता और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी बेंगलुरु में…
उत्तर प्रदेश के ईज ऑफ डूइंग बिजनेस और ईज ऑफ स्टार्टिंग बिजनेस के शानदार माहौल से प्रभावित ऑस्ट्रेलियाई निवेशकों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचार भेंट की
6 / 100 Powered by Rank Math SEO उत्तर प्रदेश के ईज ऑफ डूइंग बिजनेस और ईज ऑफ स्टार्टिंग बिजनेस के शानदार माहौल से प्रभावित ऑस्ट्रेलियाई निवेशकों के एक प्रतिनिधिमंडल…