शिमला,(विजयेन्द्र दत्त गौतम) : हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के भाजपा सांसद रामस्वरूप शर्मा के लॉकडाउन के बीच दिल्ली से घर लौटने के सवाल पर हिप्र के डीजीपी सीता राम मरडी ने कहा कि सांसद होम क्वारंटीन हैं और वह दिल्ली से वैध पास लेकर ही मंडी लौटे हैं। गौरतलब है कि जोगिंद्रनगर में मंडी के सांसद राम स्वरूप शर्मा का घर है। 11 अप्रैल को लॉकडाउन के बीच वह दिल्ली से अपने घर पहुंचे। जिसके बाद कांग्रेस के अलावा, सोशल मीडिया पर लोगों ने सवाल उठाए कि लॉकडाउन और कर्फ्यू के चलते हिमाचल में एंट्री बैन है, ऐसे में सांसद को कैसे हिमाचल में एंट्री दी गई। वहीं जवाब में सांसद रामस्वरूप शर्मा ने कांग्रेस की तरफ से लगाए जा रहे आरोपों को निराधार बताया। सांसद राम स्वरूप शर्मा ने कहा कि वह दिल्ली से अनुमति के साथ अपने संसदीय क्षेत्र में आए हैं, क्योंकि वह यहां के चुने हुए प्रतिनिधि हैं और इस स्थिति में उनका यहां होना जरूरी है। वह जोगिंद्रनगर पहुंचते ही पार्टी कार्यालय के एक कमरे में क्वारंटाइन हो गए हैं और किसी से नहीं मिल रहे हैं। जानकारी के अनुसार पूर्व डिप्टी महाधिवक्ता विनय कुमार शर्मा ने सांसद के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की थी। इस संबंध में उन्होंने डीजीपी को इमेल के जरिये शिकायत भी भेजी थी। जिसके बाद डीजीपी की ओर से इस संबंध में बयान जारी किया गया। लोक डाउन में सांसद रामस्वरूप के प्रदेश लौटने पर कांग्रेस नेता आश्रय शर्मा और सीपीएम नेता ने भी सवाल उठाते हुए मामला दर्ज किए जाने की मांग की थी।