शिमला,(विजयेन्द्र दत्त गौतम):  कांग्रेस ने प्रदेश में लॉक डाउन के चलते प्रभावित लोगों को राहत सामग्री बांटने पर भेदभाव करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि प्रशासन भाजपा के दबाव में काम कर रहा है। कांग्रेस का कहना है कि एक तरफ प्रशासन उन को राहत सामाग्री बांटने से रोका जा रहा है तो दूसरी ओर भाजपा को इसकी खुली अनुमति दी गई है।
कांग्रेस आपदा प्रबंधन सैल के प्रभारी हरि कृष्ण हिमराल ने कहा है कि उन्हें प्रदेश के अनेक स्थानों से पार्टी के लोगों की यह शिकायतें मिल रही है कि लोगों की साहतार्थ उन्हें प्रशासन द्वारा यह कह कर रोका जा रहा है कि कोई भी सहायता प्रशासन के द्वारा ही कि जायेगी।
उन्होंने कहा है कि दूसरी ओर भाजपा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम की किट वितरण कर रही है, उन्हें तो नही रोका जा रहा।इससे साफ है कि वह कोरोना को लेकर अपनी राजनैतिक रोटियां सेंक रही है।
हिमराल ने कहा है भाजपा पर आरोप लगाया है कि वह राहत कार्य कम और इसका झूठा प्रचार ज्यादा कर रही है। उन्होंने कहा है कि देश प्रदेश के सामने लोगों के रोजी रोटी की एक बड़ी समस्या खड़ी हो गई है,इसलिए सरकार को बगैर किसी भेदभाव के एक समान सहायता करनी चाहिए। उन्होंने कहा है कि यह भी देखा व पाया जा रहा है कि पार्टी से जुड़े लोगों की तो खुल कर मदद की जा रही है जबकि अन्य लोगों को लटकाया जा रहा है। उन्होंने कहा है कि यह समय किसी राजनीति का नही है, इसलिए राहत कार्यों में किसी की भी सहभागिता से किसी भी स्तर पर नही रोका जाना चाहिए