देहरादून,उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से उनके शासकीय आवास पर भेंट कर कोरोना महामारी से निपटने के लिए मुख्यमंत्री को विभिन्न व्यक्ति अथवा संस्थाओं द्वारा 25 लाख 51 हजार रुपए की सहायता राशि का चेक भी भेंट किया।
भेंटवार्ता के दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने कोरोना वायरस से निपटने व लाक डाउन से संबंधित विभिन्न विषयों पर चर्चा वार्ता की साथ ही श्री अग्रवाल ने ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न सामाजिक संस्थाओं एवं व्यक्तियों द्वारा मुख्यमंत्री राहत कोष में दी गई 25 लाख 51 हजार रुपये की सहायता राशि के चेक भी मुख्यमंत्री को सौंपे। इस दौरान श्री अग्रवाल ने क्षेत्र के महंत अशोक प्रपन्न शर्मा जी (भरत मंदिर) द्वारा 5 लाख रुपये, हर्षवर्धन शर्मा (भरत मंदिर स्कूल सोसायटी) द्वारा 10 लाख रुपए, विशन खन्ना (ऋषिकेश पब्लिक स्कूल) द्वारा 10 लाख रुपये एवं गुरविंदर सलूजा द्वारा 51 हजार रुपये की सहायता राशि के चेक मुख्यमंत्री को प्रदान किए।
इस दौरान श्री अग्रवाल ने कोविड-19 वैश्विक जैसी महामारी से बचाव हेतु क्षेत्र के लोगों द्वारा प्रधानमंत्री केयर फंड हेतु दी गई 1 लाख 53 हजार रुपये सहायता राशि के चेक भी मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को सौंपा। ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र से गुरविंदर सलूजा द्वारा 51 हजार रुपये, आनंद चांदना (नुश्की बिरादरी) द्वारा 51 हजार रुपये एवं जगमोहन चैहान द्वारा 51 हजार रुपये सहायता राशि के चेक प्रधानमंत्री केयर फंड में जमा करने हेतु मुख्यमंत्री को प्रदान किए गए। इस दौरान दोनों ही नेताओं ने इस महामारी से उभरने के लिए विभिन्न विषयों पर चर्चा वार्ता भी की।