अम्बाला ,(विजयेन्द्र दत्त गौतम) :अम्बाला शहर के विधायक असीम गोयल ने सोमवार नन्यौला अनाज मंडी में गेहूं खरीद कार्य का शुभारम्भ किया वही कोराना सक्रमण के बचाव के लिए मंड़ी में लगाए गए सैनिटाइजेशन टनल का भी उद्घाटन किया ताकि किसान इस टनल के माध्यम से सेनटाइज होकर मंडी में प्रवेश कर सके।
विधायक असीम गोयल नन्यौला ने इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि पूरे प्रदेश में 20 अप्रैल से गेहूं खरीद का कार्य शुरू कर दिया गया है। किसानों को अपनी फसलों को बेचने में किसी परेशानी का सामना ना करना पड़े, इसके लिए प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन द्वारा बेहतर सुविधाएं मंडी में उपलब्ध करवाई गई है। सोमवार नन्यौला मंडी में गेहूं खरीद का शुंभारभ करते हुए उन्होंने मार्किट कमेटी के सचिव व अन्य संबधित अधिकारियों से मंडी में किसानों के लिए की गई व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली तथा उन्हें कहा कि वे गेहूं खरीद कार्य में समय -समय पर वे निरीक्षण करे ताकि यदि कोई अन्य सुविधा की जाने की आवश्यकता हो तो उसे किया जा सके। उन्होंने बताया कि अम्बाला जिला की 15 मंडियों में लगभग 100 ऐसे स्थान चिन्हित किये गये हैं, जहां पर सरकार ने किसानो को अपनी फसल बेचने की सुविधा दी है। उन्होंने बताया कि इस सुविधा के तहत किसानो को अपनी फसल बेचने के लिये दूर नही जाना पड़ेगा।
विधायक असीम गोयल ने इस अवसर पर किसानों से बातचीत करते हुए उन्हें आश्वस्त किया कि उनकी फसलों का एक-एक दाना खरीदा जाएगा, किसानों को घबराने की जरूरत नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल के तहत पहले हरियाणा के किसानों की गेहूं की फसल खरीदी जाएगी। किसानों ने प्रशासन द्वारा मंडी में किसानों की सहायता के लिए किए गए प्रबंधों की सराहना भी की।
विधायक ने किसानों को एक बार फिर आश्वस्त किया कि उनकी फसलों का एक-एक दाना खरीदा जाएगा। उन्होंने आढ़तियों से भी चर्चा करते हुए कहा कि वे किसानों की फसलों को खरीदने में प्रशासन का सहयोग करे। प्रदेश सरकार द्वारा आढ़तियों की अधिकतर मांगों को पूरा करने का काम किया गया है। आढ़तियों ने हमेशा ही आगे आकर सरकार व प्रशासन का सहयोग करने का काम किया है। उन्होंने किसानों व आढ़तियों से कहा कि वे जो जारी हिदायतें व सावधानियां है उनकी पालना करते हुए स्वंय सुरिक्षत रहे तथा दूसरों को भी सुरक्षित करने का कार्य करे। किसान मंडी में मास्क व साफ-सुथरा कपड़ा मुंह पर ढक़कर मड़ी में प्रवेश करे ।
विधायक असीम गोयल ने इस मौके पर यह भी कहा कि प्रशासन द्वारा मंडी में सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ली गई है, लेकिन वह समय-समय पर मंडी में निरीक्षण भी कर सकते है। उन्होंने कहा कि मंडी में टनल के माध्यम सेे किसान सेनटाइज होकर मंडी में प्रवेश कर सकेंगे और निसंदेह वह कोराना संक्रमण के फैलाव से बच सके है।
इस मौके पर मंडी एसोसिएशन के प्रधान जोगिन्द्र मोहन, सतपाल बंसल, चेयरमैन अवतार सिहं, संजय गोयल, मनदीप राणा, डीएफएसी निशांत राठी, मार्किट कमेटी नन्यौला के सचिव, सरपंच प्रतिनिधि बाबा खेमचंद, गुरचरण सिंह, इन्द्रजीत सिंह कंडा, परमजीत सिंह, विधानसभा संयोजक संदीप सचदेवा, शिवम, हितेष जैन, गुरविंदर मानकपुर, रितेश गोयल, संजीव टोनी सहित अन्य मौजूद रहे।
फसलों का एक-एक दाना खरीदा जाएगा: विधायक असीम गोयल
Related Posts
बेंगलुरु में 18 जुलाई को होने वाली संयुक्त विपक्ष की बैठक में शामिल होंगी ममता बनर्जी
9 / 100 Powered by Rank Math SEO नई दिल्ली, तृणमूल कांग्रेस (TMC) की नेता और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी बेंगलुरु में…
उत्तर प्रदेश के ईज ऑफ डूइंग बिजनेस और ईज ऑफ स्टार्टिंग बिजनेस के शानदार माहौल से प्रभावित ऑस्ट्रेलियाई निवेशकों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचार भेंट की
6 / 100 Powered by Rank Math SEO उत्तर प्रदेश के ईज ऑफ डूइंग बिजनेस और ईज ऑफ स्टार्टिंग बिजनेस के शानदार माहौल से प्रभावित ऑस्ट्रेलियाई निवेशकों के एक प्रतिनिधिमंडल…