सर्दी का मौसम शुरू होते ही ऋषिकेश के आबादी वाले छेत्रों में हाथियों के आने से लोगों में दहशत फैलने लगी है। जंगलों से निकल कर हाथी आबादी वाले छेत्रों में रात के समय उत्पात मचाने लगे हैं। ऋषिकेश के चारों ओर जंगल और राजाजी टाइगर रिजर्व का छेत्र है। ऐसे में खाना और पानी की तलाश में हाथी बस्तियों की ओर चले आ रहे हैं। इस वजह से लोगो में दहशत बढ़ने लगी है। प्रायः हर दिन हाथियों का झुंड फसलों को नुकसान पहुंचाने के साथ-साथ मकानों की बाउंड्री तोड़ रहा है। इस बारे में वन विभाग का कहना है कि उनकी रात्रि गश्त टीम तैयार है. यह टीम सूचना मिलते ही हाथियों को काबू करेगी।
हाथियों से परेशान वीणा देवी ने कहा कि सुबह 3.30 बजे इलाके में हाथी के आने के बाद उनकी गाय रंभाने लगी। वह घबराकर बाहर निकलीं तो हाथी पास की बाउंड्री वाल तोड़कर दूसरी तरफ चला गया। वहीं राजाजी टाइगर रिजर्व के वार्डन अजय शर्मा ने कहा कि पार्क का क्षेत्र होने के कारण हाथियों का आना-जाना रहता ही है। उन्होंने कहा कि बरसात के दौरान हाथी नीचे की तरफ थोड़ा कम आते-जाते हैं, क्योंकि तब उन्हें पानी सभी जगह मिलता है। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र में हाथियों के घूमने को लेकर वन विभाग के कर्मी सतर्क होते हैं। उनकी कोशिश होती है कि हाथियों को शहर में घुसने नहीं दिया जाए। फिर उन्होंने कहा कि यह राजाजी पार्क का क्षेत्र है। इसलिए इधर हाथियों का आना जाना लगा रहेगा।
आबादी वाले क्षेत्रो में घुसने लगे हाथी,दहशत में ऋषिकेश के लोग
Related Posts
डीएम ने पीएमजीएसवाई को तत्काल सेतु का कार्य प्रारम्भ कर यथाशीघ्र मार्ग को सुचारू करने के निर्देश दिए
4 / 100 Powered by Rank Math SEO टिहरी । जनपद टिहरी के सकलाना क्षेत्रांतर्गत दुबड़ा-रगड़गाँव मोटर मार्ग की सुविधा ग्राम वासियों को जल्द से जल्द मिल सके, इस हेतु…
निर्दलीय विधायक के दावे के बजाय अपने स्लीपर सेल की चिंता करे कांग्रेसः चौहान
5 / 100 Powered by Rank Math SEO देहरादून, आजखबर। भाजपा ने निर्दलीय विधायक के दावे को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष की चिंता को सिरे से नकारते हुए कहा कि कांग्रेस…