बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट एक वीडियो को लेकर सुर्खियों में आ गई हैं, जिसमें वो फूट-फूट कर रोती दिखाई दे रही हैं। यह वीडियो किसी शूटिंग सेट या किसी नाटक का नहीं है, बल्कि यह वीडियो एक वुमेन सेमिनार का है, जहां आलिया स्टेज पर इमोशनल हो गई। दरअसल, एक्ट्रेस आलिया भट्ट इस वक्त अपनी बहन शाहीन भट्ट की किताब ‘आई हैव नेवर बीन अनहैप्पीयर’ के बारे में बाते कर रही थीं, जो शाहीन ने अपने ड्रिपेशन की कहानी को लेकर लिखी है।

वीडियो में दिख रहा है कि आलिया भट्ट रो रही हैं और उनके पास उनकी बहन शाहीन भी बैठी हैं, जो उन्हें चुप होने की काफी कोशिश करती हैं, लेकिन आलिया लगातार रोते हुए दिख रही हैं। आलिया भट्ट का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी शेयर हो रहा है। इस इवेंट में आलिया डिप्रेशन को लेकर बात कर रही थीं और बात करते वक्त इमोशनल हो गई। इस वक्त शाहीन भी आलिया को शांत कराते हुए इमोशनल हो गईं।

आपको बता दें कि आलिया भट्ट की बहन शाहीन 13 साल की उम्र से डिप्रेशन से परेशान हैं और उन्होंने कई बार सोशल मीडिया पर डिप्रेशन को लेकर अपनी बात रखी है। अब शाहीन ने एक किताब भी लिखी है, जिसमें उन्होंने अपनी कहानी बताई है। इस किताब को लेकर आलिया ने भी पोस्ट किया है और इवेंट के दौरान भी आलिया ने कहा था, ‘मैंने अपनी बहन के साथ रहने के बाद भी उसकी लिखी किताब पढ़ने के बाद ही उसकी भावनाओं को समझा।’
वैसे आलिया अपनी बहन से ज्यादा अटैच हैं और कई बार दोनों साथ दिखाई दिए और दोनों ही सोशल मीडिया पर एक दूसरे के लिए पोस्ट करते रहते हैं। हाल ही में शाहीन भट्ट का जन्मदिन भी था, तब आलिया भट्ट ने इंस्टाग्राम पर दोनों की बचपन की तस्वीर शेयर करते हुए एक इमोशनल नोट लिखा था। उन्होंने लिखा था- ‘ये वो समय है जब मैं अपनी समझदार बहन के लिए एक परफेक्ट बर्थडे कैप्शन लिखने की कोशिश कर रही हूं। मैं टाइप किया… फिर डिलीट किया…। मैं ऐसा इसलिए कर रही हूं क्योंकि मैं अपनी बहन की तरह अच्छी लेखिका नहीं हूं और हम आपस में ऐसी भाषा का प्रयोग करते हैं, जिसका कोई अस्तित्व नहीं है।’

आलिया ने आगे कहा- ‘जो रिश्ता हमारे बीच है उसमें कोई भाषा है ही नहीं… सिर्फ हमारी आंखें बोलती हैं… और हमारे पैर, शायद घुटने भी… तो हां, हम दुनिया की सबसे प्यारी बहन हो और मैं खुश हूं कि हमारी बिल्लियों, आलू फ्राई और ढेर सारे लंदन के साथ हमारा अपना एक स्वर्ग है। मैं आशा करती हूं कि तब तक साथ में धूम मचाते रहें जब तक हमारे हाथ और पैर सलामत हैं