अम्बाला,(विजयेन्द्र दत्त गौतम) : अतिरिक्त मुख्य सचिव खाद्य एवं आपूर्ति विभाग पी.के. दास और कृषि विभाग के एसीएस संजीव कौशल ने रविवार चण्डीगढ़ से आयोजित वीडियो कॉन्फ्रैसिंग के माध्यम से प्रदेश के उपायुक्तों से 20 अप्रैल से शुरू होने वाली गेहूं खरीद के कार्य को लेकर मंडियों व शैलरों में की गई व्यवस्थाओं की जानकारी लेते हुए उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि मंण्डियों में खरीद का कार्य निर्धारित मापदण्ड और गाईडलाईन के अनुसार सुचारू रूप से किया जाए। खरीद के कार्य के दौरान सामाजिक दूरी का भी विशेष ध्यान रख जाना चाहिए।
अतिरिक्त मुख्य सचिव पी.के. दास और एसीएस संजीव कौशल ने बताया कि लॉकडाउन की स्थिति को देखते हुए पहली बार प्रदेश में 50 किसानों की प्रतिदिन गेहूं खरीद करने का निर्णय लिया गया है ताकि गेहूं खरीद का कार्य सुचारू रूप से चल सके और अनावश्यक भीड़ न होकर कोरोना संक्रमण के फैलाव से बचा जा सके। उन्होंने सभी उपायुक्तों को कहा कि गेहूं खरीद कार्य से पहले सभी निर्धारित मंडियों व शैलरों में समुचित व्यवस्था सुनिश्चित होनी चाहिए ताकि किसानों को अपनी फसलों को बेचने में किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े।
उन्होंने कहा कि ऐसी व्यवस्था होनी चाहिए कि किसान को शैड के नीचे ही जैसे बारदाने, नमी को चैक करने संबधी सभी सुविधाएं वहीं उपलब्ध हों ताकि सभी मापदण्डों की पालना करते हुए किसान की फसल तुरंत खरीदी जा सके और उसे ज्यादा समय तक मंडी में खड़ा न होना पड़े। उन्होंने यह भी बताया कि सरकार द्वारा आढ़तियों की जो अधिकतर मांगे थी वे मान ली गई हैं। कुछ मांगे अगर स्थानीय स्तर पर हैं तो उपायुक्त उनके साथ बैठक करके उनका भी समाधान करवाना सुनिश्चित करें ताकि गेहूं खरीद का कार्य सुचारू रूप से चलता रहे। इस मौके पर संजीव कौशल ने कहा कि विभाग द्वारा प्रयास किया जा रहा है कि कॉल सैंटर के माध्यम से रिपोर्ट तैयार की जा रही है कि जिन किसानों ने फसलें काट ली हैं उन्हें रोस्टर के मुताबिक मंडी में फसल बेचने के लिए बुलाया जाए, साथ वह किसान जो मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकृत हैं और उन्होंने मान लो अभी तक फसल नहीं काटी है वे घबराएं नहीं उनकी फसल भी मापदंडो के अनुसार खरीदी जायेगी।
उपायुक्त अशोक कुमार शर्मा ने अतिरिक्त मुख्य सचिव को अवगत करवाया कि जिले में गेंहू खरीद कार्य से सम्बन्धित सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं, इस कार्य के तहत 106 खरीद केन्द्र बनाये गये है। सभी स्थानों सैक्टर सुपरवाईजर की डयूटी लगा दी गई है तथा सभी स्थानों पर सभी व्यापक सुविधाएं सुनिश्चित कर ली गई है। वीसी को देखने और सुनने के उपरांत उपायुक्त ने सम्बन्धित अधिकारियों की एक बैठक लेते हुए उन्हें वीसी में जो निर्देश मिले हैं उसकी अनुपालना के तहत कार्य करने के निर्देश दिये। उन्होंने जिला प्रवर्तन अधिकारी (मंडी बोर्ड) को निर्देश दिये कि गेहूं खरीद कार्य के चलते वह मैपिंग का कार्य इस प्रकार से करना सुनिश्चित करे कि जिन किसानों ने अपनी फसलें काट ली हैं, उन्हें रोस्टर में शामिल करते हुए बुलाएं ताकि किसानों को अपनी फसलों को बेचने में आसानी हो। कार्य की निरंतरता में वह इस प्रकार कार्य करें कि अगले दो दिनों के अंदर जो किसान फसल काट लेते हैं उन्हें मंडी में बुलाने के लिए मैसेज भेंजे ताकि वह भी अपनी फसल बेच सकें। उन्होंने स्पष्ट किया कि जो हिदायतें जारी की गई हैं उनकी अनुपालना करवाना सुनिश्चित करना है, किसी भी सूरत मे लॉकडाउन की अवहेलना नहीं करनी है। मंडी में सैनीटईजर, मास्क व सोशल डिस्टैंसिंग का विशेष तौर पर ध्यान रखना है। किसान भी मंडी में प्रवेश करने से पहले अपने ट्रैक्टरों को सैनीटाईज करवाकर ही अंदर प्रवेश करें और मुह पर मास्क या साफ-सुथरा कपड़े से ढककर अंदर आयें। ऐसी हिदायतें बरतकर हम गेहूं खरीद का कार्य सुचारू रूप से कर सकेंगे और कोरोना संक्रमण के फैलाव से भी बच सकेगें।
उपायुक्त ने यह भी कहा कि सम्बन्धित एसडीएम अपने क्षेत्र में शैल्टर होम में जो प्रवासी श्रमिक रह रहे हैं, यदि वह मंडी में गेहूं खरीद कार्य के चलते ढुलाई व उठाई में कार्य करना चाहते हैं तो वे कर सकते हैं, इसके लिए निर्धारित मापदंडो व हिदायतों की पालना पूर्णत: सुनिश्चित करनी होगी। उन्होंने यह भी बताया कि इस बार गेहूं खरीद कार्य में जो नये खरीदार लगाये गये हैं, उन्हें ट्रेनिंग देने का काम भी सही तरीके से किया जाए, ताकि गेहूं खरीद कार्य करते समय उन्हें किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। उपायुक्त ने डीडीपीओ के माध्यम से सरपंचों को भी कहा कि वह अपने गांव से सम्बन्धित किसानों को अवगत करवाएं कि वे रोस्टर के मुताबिक की अपनी फसलों को बेचने के लिए मंडी में जायें। उन्होंने यह भी कहा कि खरीद के बाद लदान और उठान का कार्य भी सुचारू रूप से होना चाहिए|
इस मौके पर एडीसी जगदीप ढांडा, एसडीएम गौरी मिड्डा, एसडीएम सुभाष चंद्र सिहाग, एसडीएम अदिति, एसडीएम गिरीश चावला, इस्टेट ऑफिसर सत्येन्द्र सिवाच, नगराधीश कपिल शर्मा, डीएम हैफड वेदपाल मलिक, डीएमईओ राधे श्याम, डीडीपीओ प्रताप सिंह, डीएसपी सुल्तान सिंह, डीआईओ विनय गुलाटी, डीआईपीआरओ धर्मवीर सिंह व डीएफएससी निशांत राठी सहित सम्बन्धित अधिकारीगण मौजूद रहे।
मंडियों व शैलरों में समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करें उपायुक्त : पी.के. दास
Related Posts
बेंगलुरु में 18 जुलाई को होने वाली संयुक्त विपक्ष की बैठक में शामिल होंगी ममता बनर्जी
9 / 100 Powered by Rank Math SEO नई दिल्ली, तृणमूल कांग्रेस (TMC) की नेता और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी बेंगलुरु में…
उत्तर प्रदेश के ईज ऑफ डूइंग बिजनेस और ईज ऑफ स्टार्टिंग बिजनेस के शानदार माहौल से प्रभावित ऑस्ट्रेलियाई निवेशकों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचार भेंट की
6 / 100 Powered by Rank Math SEO उत्तर प्रदेश के ईज ऑफ डूइंग बिजनेस और ईज ऑफ स्टार्टिंग बिजनेस के शानदार माहौल से प्रभावित ऑस्ट्रेलियाई निवेशकों के एक प्रतिनिधिमंडल…