Shimla: हि प्र भवन एवं अन्य संनिर्माण कामगार यूनियन इंटक के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष व महासचिव अखिल भारतीय असंगठित कामगार कांग्रेस हि प्र Rajeev Rana ने जारी प्रेसवार्ता में कहा कि प्रदेश वैश्विक महामारी औऱ साथ ही अब महंगाई से जूझ रहा है ,और अपने आप को यशस्वी कहने वालेमुख्यमंत्री जय राम अपने मंत्रियों को झंडी लगाने में व्यस्त हैं, जहाँ प्रदेश में हर वर्ग के लोग ,सामाजिक संगठन इस कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ रहे हैं, वहीं जय राम सरकार के लिए तमाम फैसले अति निंदनीय हैं।
Rajeev Rana ने कहा कि आम जनता और नेताओं में फर्क लाने के लिये ही ऐसे बेतुके फैसले को लागू किया गया, जबकि माननीय सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर सरकार ने नेताओं-अधिकारियों की गाड़ियों से लाल-पीली बत्तियाँ हटाने का फैसला लिया था,जिससे आम जनता अपने आप को रौबदार नेताओं से अपने आप को दबा कुचला महसूस न करे ,लेकिन वर्तमान भाजपा सरकार ने बत्ती की जगह झंडी लगाने का अधिकार दे दिया।
Rajeev Rana ने तीखी प्रतिक्रिया में कहा कि अच्छा होता कि मुख्यमंत्री इस वैश्विक महामारी, बेरोजगारी के दौर में डिपो का राशन सस्ता करती, जहाँ आज एक सरसों तेल की बोतल 200 रुपये पहुंच गई है, पेट्रोल 90 रुपये हो गया है,महंगाई ने आम जनता की कमर तोड़ दी है,प्रदेश में ऐसी जनता का भी बहुत बड़ा हिस्सा है l
जिनके पास निजि गाड़ियां नहीं है उनकी रोजी-रोटी और सस्ते राशन की लड़ाई कौन लड़ेगा? मुख्यमंत्री बतायें,Rajeev Rana ने आम जनता से मांग की सरकार के तुगलकी फैसलों के खिलाफ आवाज उठाएं और मुख्यमंत्री को चेताया कि अगर आप इसी तरह अपनी शानोशौकत को बरकरार रखने के लिये ऐसे ही फ़ैसले लेंगे तो जिस जनता ने आपको मुख्यमंत्री का ताज दिया वो छीनना भी जानती है।